नई दिल्ली। IIT रुड़की द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2019) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।
इस परीक्षा में महाराष्ट्र के चंद्रपुर निवासी कार्तिकेय गुप्ता 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल के साथ पहले स्थान पर रहे। कार्तिकेय ने 372 में से 346 अंक हासिल किए। महिलाओं में शबनम सहाय पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने 372 में से 308 अंक हासिल किए।
प्रतियोगी अपने परीक्षा परिणाम
jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया गया था। पहले यह परीक्षाएं 19 मई को होने वाली थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इनकी तारीख बढ़ा दी गई थी। इस परीक्षा में 2.45 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा परिणाम के मुताबिक हिमांशु गौरव सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि नई दिल्ली के अर्चित बुबना तीसरे स्थान पर रहे। इस परीक्षा में 33349 लड़के सफल रहे, जबकि 5356 लड़कियों ने सफलता प्राप्त की। इनमें सामान्य श्रेणी में 15566, सामान्य श्रेणी (आर्थिक रूप से कमजोर) 3636, ओबीसी 7651, अनुसूचित जाति 8758 और अनुसूचित जाति के 3094 परीक्षार्थी सफल रहे।