जम्मू कश्मीर में मतदान जारी, 156 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (13:13 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में नगर पालिका चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहा है, जिसमें श्रीनगर और गांदरबल जिलों में कुल 156 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह छह बजे प्रारंभ हुआ। राज्य के 308 मतदान केन्द्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।


कश्मीर घाटी में छह जिलों में फैले आठ नगर पालिका निकायों में चौथे और अंतिम चरण में मतदान होना है, लेकिन इन आठ में से केवल दो निकायों के लिए ही मतदान हो रहा है। शेष छह निकायों के लिए मतदान नहीं होंगे। शेष निकायों में उत्तर कश्मीर स्थित बारामुला जिले का पट्टन, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर, पुलवामा और ख्रयू, शोपियां जिले की शोपियां नगर पालिका समिति और अनंतनाग जिले के दूरू वेरीनाग निकाय शामिल हैं।

इन निकायों के लिए मतदान नहीं होगा, क्योंकि यहां पर उम्मीदवार या तो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं या किसी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम चरण में दो शहरी स्थानीय निकायों के 37 वार्डों के लिए कुल 156 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन वार्डों में 2,50,794 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि गांदरबल में नगर पालिका समिति के 12 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा है। वहां 8,491 मतदाता हैं और 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहां कुल 12 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। श्रीनगर नगर निगम के 24 वार्डों के लिए 113 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहां कुल 2,41,043 मतदाता 295 मतदान केन्द्रों में वोट डालेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र नौ-मखदूम साहब (वार्ड संख्या 41) के बचीदरवाजा के लिए पुनर्मतदान हो रहा है। वहां पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहां कुल 1260 मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि चौथे चरण में 79 नगर पालिका निकायों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिनमें कम से कम 17 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल 3,372 उम्मीदवारों ने 1,145 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल किए हैं। उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35ए को कानूनी चुनौती देने की वजह से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी तथा माकपा ने चुनाव का बहिष्कार किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

BSF को मिजोरम में बड़ी सफलता, 40 करोड़ रुपए की नशीली गोलियां जब्त

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

अगला लेख
More