भाजपा के तेंगिंकाई मेरे शिष्य नहीं, उनके गुरु दिल्ली में बैठे हैं : जगदीश शेट्टर

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (22:43 IST)
  • कर्नाटक में भाजपा ने महेश तेंगिंकाई को बनाया अपना उम्‍मीदवार
  • कर्नाटक में कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे जगदीश शेट्टर
  • हुबली-धारवाड़ सीट पर होगी गुरु-शिष्य की लड़ाई
हुबली/ धारवाड़। Karnataka Assembly Elections : कर्नाटक विधानसभा की हुबली-धारवाड़ मध्य सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने महेश तेंगिंकाई को अपना प्रत्याशी बनाया है और उनका मुकाबल भगवा दल से बगावत कर कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे जगदीश शेट्टर से है।

इस चर्चित सीट पर माना जा रहा है कि ‘गुरु-शिष्य की लड़ाई होगी क्योंकि तेंगिंकाई ने शेट्टर को अपना ‘गुरु’ बताया है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टर ने इसे खारिज करते हुए कहा कि तेंगिंकाई के गुरु दिल्ली में हैं। लंबे समय तक भाजपा नेता रहे और हाल में कांग्रेस में शामिल हुए शेट्टर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष पर उनकी टिकट की अर्जी खारिज करने और तेंगिंकाई को प्रत्याशी बनाने का आरोप लगाया।

इस सीट पर लड़ाई रोचक दौर में पहुंच गई है जहां पर शेट्टर अपनी पारंपरिक सीट कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर जीतने की कोशिश कर रहे हैं जबकि भाजपा ने भी उन्हें हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। भाजपा शेट्टर को हराकर संदेश देना चाहती है कि पार्टी सर्वोपरि है।

शेट्टर ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह कर्नाटक में अगली सरकार बनाएगी। शेट्टर ने चुनावी दौरे के दौरान कहा, भाजपा ने मेरा अपमान किया है। मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई गई और यही वजह है कि मैं कांग्रेस में आया। मुझे कांग्रेस से कुछ पाने की कोई उम्मीद नहीं है। मेरी हैसियत केवल विधायक की होगी। मैं जनता के लिए काम करूंगा।

उन्होंने कहा, मैंने पार्टी नेतृत्व और राज्य के नेताओं से कई बार टिकट नहीं देने का कारण पूछा। मैंने पूछा कि क्या उम्र के कारण, सर्वे रिपोर्ट या किसी भ्रष्टाचार के आरोपों या आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से टिकट नहीं दिया गया? लेकिन उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। कल (केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी नेता) अमित शाह ने कहा कि मुझे कारण बताया गया था लेकिन मुझे कोई कारण नहीं बताया गया और वह मैं जानना चाहता हूं।

शेट्टर ने दावा किया, यहां तक कि नड्डाजी (भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा), धर्मेंद्र प्रधान ने मुझसे बात की। मैंने उनसे पूछा कि क्या मेरी लोकप्रियता कम हो गई है? सर्वे रिपोर्ट क्या है? दोनों ने कहा कि आपका सर्वे रिपोर्ट बहुत ही सकारात्मक है, आप लोकप्रिय नेता हैं और चुनाव जीत रहे हैं।

उनके खिलाफ भाजपा की ओर से मैदान में उतारे गए महेश तेंगिंकाई ने हाल में कहा था कि शेट्टर उनके ‘गुरु’ हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, वे (तेंगिंकाई) कह रहे हैं कि मैं उनका गुरु हूं। उनके गुरु दिल्ली में हैं। वह मेरे शिष्य नहीं हैं। शेट्टर का इशारा परोक्ष रूप से भाजपा महासचिव बीएल संतोष की ओर था जिन पर उन्होंने उनका टिकट कटवाने का आरोप लगाया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र

सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, किसका पलड़ा भारी

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था

अगला लेख
More