नई दिल्ली। आईएसआईएस का गुर्गा माने जा रहे एक भारतीय नागरिक को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 2 बार तुर्की से निर्वासित किया गया था। उससे आईएसआईएस के अन्य गुर्गों और उन लोगों के साथ उसके संपर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए से शहजहान वेल्लूव (32) के आने के बारे में सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के विशेष शाखा ने केरल में कन्नूर के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि उससे आईएसआईएस के अन्य गुर्गों और उन लोगों के साथ उसके संपर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि वेल्लूव को फरवरी में वहां आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में तुर्की से निर्वासित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बाद में उसे एक फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है। (वार्ता)