Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मसाज पर आपत्ति, इंदौर के सांसद ने रेलों में प्रस्तावित मसाज के खिलाफ लिखा पत्र

हमें फॉलो करें मसाज पर आपत्ति, इंदौर के सांसद ने रेलों में प्रस्तावित मसाज के खिलाफ लिखा पत्र
, गुरुवार, 13 जून 2019 (12:03 IST)
इंदौर। इंदौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद शंकर लालवानी ने ट्रेनों में यात्रियों को प्रस्तावित मसाज के सेवा उपलब्ध करवाने के विरोध में रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। रतलाम मंडल में यह सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके बाद देश के अन्य स्थानों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों में मालिश की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिनमें मालवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। 
 
शंकर ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में मसाज सुविधा पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिला यात्रियों के समक्ष इस तरह की सुविधा क्या भारतीय संस्कृति के मानकों के अनरूप होगी? उन्होंने कहा कि इस तरह की स्तरहीन व्यवस्थाओं का मेरे मत से कोई औचित्य ही प्रतीत नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे को सुविधाएं ही उपलब्ध करवाना है तो डॉक्टर एवं अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहिए। 
 
दूसरी ओर रेलवे सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों ने भी इस सेवा पर आपत्ति जताई है। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 पर बनने वाले मसाज सेंटरों को लेकर भी आपत्ति जताई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनंतनाग हमले में शहीद संदीप के परिवार को 1 करोड़, घर और नौकरी देगी कमलनाथ सरकार