Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IndiGo पर 1.20 करोड़ का जुर्माना, मुंबई एयरपोर्ट पर भी 60 लाख का फाइन, खाना खाते हुए वायरल हुआ था वीडियो

हमें फॉलो करें IndiGo पर 1.20 करोड़ का जुर्माना, मुंबई एयरपोर्ट पर भी 60 लाख का फाइन,  खाना खाते हुए वायरल हुआ था वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (21:33 IST)
विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने बुधवार को हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) पर कुल 1.80 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। 
 
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आदेश के अनुसार, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपए जबकि एमआईएएल पर 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी एमआईएएल 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 
 
रविवार को गोवा से दिल्ली जा रहे विमान को मुंबई में उतारते ही कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए और हवाई पट्टी पर बैठ गए और कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया।
 
नियामक ने इंडिगो और एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराने में सक्रिय नहीं थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल में ED पर हमले को लेकर हाईकोर्ट ने जांच के लिए गठित की SIT, CBI अफसर भी होंगे शामिल