Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्रूज में यात्री को आया हार्ट अटैक, तटरक्षकों ने बचाई जान

हमें फॉलो करें evacuation operation by indian coast guard
, शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (07:39 IST)
पणजी। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गोवा के तट से लगभग 80 समुद्री मील दूर इतालवी ध्वज वाले क्रूज लाइनर कोस्टा सेरेना से एक भारतीय यात्री को गुरुवार को सफलतापूर्वक निकाला। बताया जा रहा है कि यात्री को हार्ट अटैक आया था।
 
आईसीजी के प्रवक्ता ने कहा कि क्रूज़ लाइनर ने दोपहर 3:20 बजे एक अलर्ट जारी कर दिल से संबंधित बीमारी से पीड़ित एक यात्री के लिए चिकित्सा सहायता मांगी।
 
उन्होंने कहा कि स्थिति की तात्कालिकता को समझते हुए, गोवा में आईसीजी समुद्री बचाव उप समन्वय केंद्र (MRSC) ने तुरंत अभियान शुरू किया और समन्वय किया। इसके साथ ही एक आईसीजी इंटरसेप्टर बोट सी-158 को तुरंत कार्रवाई में लगाया गया, जो पहले से ही उस क्षेत्र में मौजूद थी।
 
अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक सावधानी और विशेषज्ञता के साथ, क्रूज जहाज के चिकित्सा कर्मियों की सहायता से सी-158 ने मरीज को उसकी पत्नी और उसके साथ आई नर्स के साथ सुरक्षित निकाला और उसे पणजी के एक अस्पताल में भर्ती कराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे का दावा, अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके