भारत का मुंहतोड़ जवाब, दो पाक कमांडो ढेर

सुरेश एस डुग्गर
जम्मू। भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने कश्मीर में एलओसी से सटे केरन सेक्टर में एक फारवर्ड पोस्ट पर कब्जा जमाने की पाक सेना की कोशिश को नाकाम बनाते हुए हमलावर बैट कमांडो अर्थात पाक सेना के बॉर्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया। आठ के करीब बैट सदस्यों ने हमले को अंजाम दिया था। हमले में दो भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं। पर अधिकारिक तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
इस बीच सेना ने आज फिर उड़ी सेक्टर में एक और आतंकी को ढेर कर दिया। 3 दिनों में 5 घुसपैठिए मारे गए। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के करीब 7-8 सदस्यों की घुसपैठ की कोशिश सेना ने नाकाम कर दी। कुपवाड़ा स्थित केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुई इस कोशिश के जवाब में सेना के जवानों ने फायरिंग भी की। 
 
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में बैट (पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम) के करीब 7-8 घुसपैठियों ने मंगलवार दोपहर घुसपैठ की कोशिश की। जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की गई।
 
ये घटना केरन सेक्टर की फारवर्ड पोस्ट के इलाके में हुई। जब ये हमलावर एलओसी के 700 मीटर अंदर आ गए थे। जब सेना ने जवाबी करवाई की तो ये वापस पाक पोस्ट की ओर भागने लगे। दावा किया जा रहा है कि दो बैट सदस्यों के शव नोमैन्स लैंड में पड़े हुए हैं और पाक गोलाबारी के कारण उन्हें उठाया नहीं जा सका था। 
 
खुफिया एजेंसियों ने सेना को बैट हमले की प्लानिंग की पहले ही सूचना दी थी, जिसके मद्देनजर सेना ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा रखी थी। हाल के महीनों में पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते से निपटने के लिए सेना ने अब नई योजना बनाई है और उसके नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सेना ने स्थानीय कमांडरों को खास निर्देश जारी किए हैं।
 
उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या 7 से 8 थी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में बैट दस्ते के पांव जल्द उखड़ गए और उसे वापस भागना पड़ा। जवानों ने बैट दस्ते का पीछा भी किया और दो हमलावरों को मार गिराया। बैट के कुछ अन्य सदस्य जख्मी भी हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More