Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सीमा पर गरजीं तोपें, 5 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए

हमें फॉलो करें सीमा पर गरजीं तोपें, 5 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (17:35 IST)
श्रीनगर। एलओसी से सटे राजौरी सेक्टर के नौशहरा इलाके में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बीच हो रहे ‘मिनी युद्ध’ में अभी तक पांच से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। दोनों ओर से मध्यम दूरी के तोपखानों का इस्तेमाल किए जाने का नतीजा यह है कि नौशहरा में सभी स्कूलों को अनिश्तिकाल के लिए बंद करने के साथ ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों ही ओर पलायन करने को कहा जा चुका है।
 
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से एलओसी से सटे नौशहरा के कलसियां, शेर मकड़ी समेत कई इलाकों में गोलाबारी की गई है। इस दौरान पाक की ओर से मोर्टार भी दागे गए हैं। पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
 
पाकिस्तान की ओर से कई रिहाइशी इलाकों में भी गोलाबारी की गई है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुई गोलाबारी अब भी जारी है।
 
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशहरा में एलओसी के पास भारतीय सैन्य चौकियों पर सोमवार सुबह आठ बजे छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलाबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट आने तक गोलाबारी जारी थी।
 
रक्षाधिकारियों का दावा था कि भारतीय पक्ष की ओर से करारा जवाब दिए जाने के कारण उस पार जबरदस्त क्षति पहुंची है। उनका दावा था कि 4 से 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है और पाक सेना के कई बंकरों ओर दो सीमा चौकिओं से धुआं भी उठते हुए देखा गया था।
 
अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्यबलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट आने तक गोलबारी जारी थी। इस महीने में संघर्ष विराम के उल्लंघन की यह छठी घटना है। इससे पहले पाकिस्तानी बलों ने 8 अप्रैल को राजौरी जिले में ही एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, और उससे पहले 5 अप्रैल को पुंछ जिले में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था।
 
उससे पहले, पाकिस्तान ने राजौरी जिले के भीम्बर गली सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर 4 अप्रैल को भी मोर्टार दागे थे और पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर 3 अप्रैल को मोर्टार दागे।
 
इसी दिन पाकिस्तानी सैन्यबलों ने दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर के डिग्वार में एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी। एक अप्रैल को भी पुंछ सेक्टर के इसी इलाके में एक आईईडी विस्फोट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर नायब सूबेदार एसएस सोम शहीद हो गए थे। पुंछ में मार्च में भी संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौलाना ने योगी को कहा जाहिल