नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान 2003 के संघर्षविराम समझौते का अक्षरश: पालन करने के लिए सहमत हो गए हैं और दोनों ने यह तय किया है कि भविष्य में किसी भी मुद्दे का समाधान हॉटलाइन और फ्लैग मीटिंग जैसे मौजूदा तंत्रों के माध्यम से किया जाएगा।
भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने मंगलवार को शाम हॉटलाइन पर बातचीत की जिसके दौरान दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम समझौते का अक्षरश: पालन करने पर सहमति बनी। यह भी सहमति बनी कि दोनों ही पक्ष भविष्य में संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं करेंगे।
भारतीय सेना के अनुसार यह बातचीत पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक की पहल पर शाम छ: बजे हुई। पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम समझौते का प्रस्ताव किया गया, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया। दोनों पक्षों ने तय किया कि किसी भी मुद्दे का समाधान हॉटलाइन और फ्लैग मीटिंग जैसे बातचीत के मौजूदा माध्यमों से किया जाएगा। (वार्ता)