हैदराबाद। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि विश्वविद्यालयों (universities) में 50 फीसदी छात्रों के दाखिले के लिए भारत को विश्वविद्यालयों की संख्या दोगुनी कर 2,500 करने की जरूरत है। शुक्रवार को यहां 'इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस' (ISB) में अपने संबोधन में सुब्रमण्यम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में हर सप्ताह एक विश्वविद्यालय और 2 कॉलेज खोले जाते हैं लेकिन उपयुक्त आयु वर्ग के केवल 29 फीसदी छात्र ही विश्वविद्यालयों में दाखिला लेते हैं।
ALSO READ: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र
कॉलेज और विवि की संख्या दोगुनी करने की आवश्यकता : उन्होंने कहा कि हमें देश में कॉलेज और विश्वविद्यालयों की संख्या दोगुनी करने की आवश्यकता है। देश को 2,500 विश्वविद्यालयों की जरूरत है। ऐसा लग सकता है कि बहुत सारे विश्वविद्यालय मानक के अनुरूप नहीं हैं या जो भी हो, लेकिन तथ्य यह है कि आपको इस संख्या की आवश्यकता है। शायद हमें अलग ढंग से शिक्षा देने की जरूरत है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta