भारत के पहले ट्रांस पुरुष ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, आखिर क्‍यों नहीं बताई बच्‍चे की लैंगिक पहचान?

Webdunia
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (18:37 IST)
फोटो : इंस्‍टाग्राम
देश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस तरह की यह पहली घटना है जब किसी ट्रांस पुरुष ने बच्‍चे को जन्‍म दिया है। ये ट्रांसजेंडर कपल केरल का रहने वाला है। हालांकि उन्‍होंने अब तक बच्‍चे की लैंगिक पहचान के बारे में नहीं बताया है कि जिस बच्‍चे का जन्‍म हुआ है वो लड़का है या लड़की।

बता दें कि कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया में अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थी। कपल ने बच्चे के जन्‍म को लेकर भी इच्‍छा जाहिर की थी। हालांकि अब उन्‍होंने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। बुधवार 8 फरवरी को इस कपल के यहां एक बच्चे का जन्म हुआ है। हालांकि फिलहाल कपल ने बच्चे की लिंग का खुलासा नहीं किया है। इसे लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि जिया और जहाद एक ट्रांसजेंडर कपल हैं। दोनों ने हाल ही में अपनी लैंगिक प्राथमिकताओं के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। इसके बाद देशभर में इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। कुछ इस घटना को जीने के अधिकारी और अपनी प्राथमिकताएं से जोड़ रहे हैं तो कुछ ऐसे रिश्‍तों को अप्राकृतिक मानते हुए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बताते हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जिया पवल ने जानकारी दी कि उनके बच्चे का जन्म बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन की मदद से हुआ है। जिया ने कहा कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों ठीक हैं। आपको बता दें कि डिलीवरी जहाद की हुई है। हालांकि, कपल ने नवजात शिशु की लैंगिक पहचान बताने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।

यह भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी है। जिया और जहाद करीब तीन 3 सालों से एक साथ रह रहे हैं और उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में दी थी। अंदाजा लगाया जा रहा था कि मार्च में बच्चे का जन्‍म होगा, लेकिन फरवरी में बच्‍चे का जन्‍म हो गया। जिया और जहाद का यह बायोलॉजिकल तरीके से पैदा हुआ बच्चा है।

क्‍यों है ये कहानी खास?
जिया और जहाद की कहानी दूसरों से ट्रांसजेंडर्स से अलग इसलिए है क्योंकि जिया ने एक लड़के के रूप में जन्म लिया था। जबकि 23 वर्षीय जहाद बचपन से लड़की थे और बाद में उनकी इच्छा पुरुष बनने की थी। उन्होंने ही बच्चे को जन्म देने की जिम्मेदारी चुनी, जबकि जिया मां की तरह बच्चे की देखभाल करेंगी। जिया ने बताया था कि वे एक महिला के रूप में पैदा नहीं हुई थी, लेकिन उनके अंदर हमेशा एक महिला बनने की चाह थी कि एक बच्चा मुझे मां बुलाए और जिस तरह मैंने मां बनने का सपना देखा था, जहाद ने पिता बनने का सपना देखा था।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

अगला लेख
More