आयकर विभाग 7 जून को लॉन्‍च करेगा नया ई-फाइलिंग पोर्टल

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (00:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग अगले महीने की शुरुआत में करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने और अन्य कर संबंधित कार्यों के लिए किया जा सकेगा।
 
विभाग करदाताओं के अनुकूल आयकर रिटर्न भरने के लिए नई वेबससाइट 7 जून को पेश करेगा। मौजूदा वेब पोर्टल को इस दौरान हटा दिया जाएगा। मौजूदा पोर्टल 1 जून से 6 जून तक 'ब्लैकआउट अवधि' में रहेगा।सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा कि अगर कोई जरूरी दस्तावेज जमा करना है या अपलोड अथवा डाउनलोड करना है, उसे 1 जून से पहले पूरा कर लें ताकि पोर्टल बंद (1 से 6 जून) रहने के दौरान कोई समस्या नहीं हो।
ALSO READ: कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस का खतरा गहराया, इन राज्यों ने घोषित किया महामारी
विभाग के 'सिस्टम' निदेशालय ने बुधवार को सूचित किया कि पुराने पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. 
इंकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग.गॉव.इन (www.incometaxindiaefiling.gov.in) 
से नए पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंकमटैक्सगॉव.इन (www.incometaxgov.in) पर 
जाने का काम पूरा हो गया है और इसे 7 जून से चालू कर दिया जाएगा।
 
आदेश के अनुसार कि नए पोर्टल की शुरुआत के क्रम में मौजूदा पोर्टल 1 जून से 6 जून के लिए करदाताओं और अन्य बाहरी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। सीबीडीटी ने बयान में कहा कि पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर जाने और उसके शुरू होने के दौरान कुछ समय के लिए करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों से धैर्य रखने का आग्रह किया जाता है।

बयान के अनुसार इससे करदातओं को कोई समस्या नहीं होगी। विभाग इस अवधि के दौरान 
किसी तरह के अनुपालन को लेकर कोई समय तय नहीं करेगा। आदेश में अधिकारियों से कहा गया है कि वे कोई भी सुनवाई या शिकायत के निपटारे के लिए 10 जून के बाद की तारीख तय करें ताकि तब तक करदाता नए सिस्टम को अच्छी तरह समझ लें।
 
आदेश में यह भी कहा गया कि इस दौरान करदाता और विभाग के अधिकारी के बीच निर्धारित कोई भी कार्य स्थगित किया जा सकता है। नया वेब पोर्टल 6 व्यापक श्रेणियों में नए फीचरों से लैस होगा और इससे करदाताओं को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी। नए पोर्टल में करदाताओं की सुविधा के लिए कई तरह की सहायता के उपाय भी किए गए हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

अगला लेख
More