आयकर विभाग 7 जून को लॉन्‍च करेगा नया ई-फाइलिंग पोर्टल

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (00:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग अगले महीने की शुरुआत में करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने और अन्य कर संबंधित कार्यों के लिए किया जा सकेगा।
 
विभाग करदाताओं के अनुकूल आयकर रिटर्न भरने के लिए नई वेबससाइट 7 जून को पेश करेगा। मौजूदा वेब पोर्टल को इस दौरान हटा दिया जाएगा। मौजूदा पोर्टल 1 जून से 6 जून तक 'ब्लैकआउट अवधि' में रहेगा।सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा कि अगर कोई जरूरी दस्तावेज जमा करना है या अपलोड अथवा डाउनलोड करना है, उसे 1 जून से पहले पूरा कर लें ताकि पोर्टल बंद (1 से 6 जून) रहने के दौरान कोई समस्या नहीं हो।
ALSO READ: कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस का खतरा गहराया, इन राज्यों ने घोषित किया महामारी
विभाग के 'सिस्टम' निदेशालय ने बुधवार को सूचित किया कि पुराने पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. 
इंकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग.गॉव.इन (www.incometaxindiaefiling.gov.in) 
से नए पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंकमटैक्सगॉव.इन (www.incometaxgov.in) पर 
जाने का काम पूरा हो गया है और इसे 7 जून से चालू कर दिया जाएगा।
 
आदेश के अनुसार कि नए पोर्टल की शुरुआत के क्रम में मौजूदा पोर्टल 1 जून से 6 जून के लिए करदाताओं और अन्य बाहरी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। सीबीडीटी ने बयान में कहा कि पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर जाने और उसके शुरू होने के दौरान कुछ समय के लिए करदाताओं और अन्य संबंधित पक्षों से धैर्य रखने का आग्रह किया जाता है।

बयान के अनुसार इससे करदातओं को कोई समस्या नहीं होगी। विभाग इस अवधि के दौरान 
किसी तरह के अनुपालन को लेकर कोई समय तय नहीं करेगा। आदेश में अधिकारियों से कहा गया है कि वे कोई भी सुनवाई या शिकायत के निपटारे के लिए 10 जून के बाद की तारीख तय करें ताकि तब तक करदाता नए सिस्टम को अच्छी तरह समझ लें।
 
आदेश में यह भी कहा गया कि इस दौरान करदाता और विभाग के अधिकारी के बीच निर्धारित कोई भी कार्य स्थगित किया जा सकता है। नया वेब पोर्टल 6 व्यापक श्रेणियों में नए फीचरों से लैस होगा और इससे करदाताओं को जल्द रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी। नए पोर्टल में करदाताओं की सुविधा के लिए कई तरह की सहायता के उपाय भी किए गए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More