देश में 29 सौ करोड़ के बेनामी लेनदेन की जांच

Webdunia
सोमवार, 12 मार्च 2018 (20:59 IST)
भोपाल। आयकर विभाग की आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण शाखा (इंटेलीजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन विंग) नई दिल्ली के महानिदेशक (डीजी) कृष्ण मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि नोटबंदी के बाद देशभर में 29 सौ करोड़ रुपए के बेनामी लेनदेन की जांच चल रही है।


प्रसाद ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन की जांच के लिए एक यूनिट बना दी है। इसमें इन लेनदेन की जांच की जा रही है। इनमें दो मामले मध्यप्रदेश के हैं। डीजी ने बताया कि नोटबंदी के बाद मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 290 करोड़ रुपए का लेनदेन जांच के दायरे में है। यहां ऐसे 316 मामलों की पड़ताल चल रही है। इनकी अलग-अलग श्रेणी में जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नॉन पैन ट्रांजेक्शन के देशभर में 16 हजार मामले सामने आए हैं, इनमें से मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सात सौ प्रकरण हैं। जबलपुर में 15 ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें से 13 प्रकरण में साढ़े आठ करोड़ रुपए की गड़बड़ी पाई गई है।

प्रसाद ने बताया कि नोटबंदी के बाद दो लाख रुपए से अधिक नकद लेने वाले अस्पतालों की भी जांच चल रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में ऐसे 55 मामले पाए गए हैं। भोपाल के बंसल अस्पताल में भी ऐसे मामले हैं।

प्रसाद ने बताया कि इन मामलों में नकद राशि लेने वालों से इतनी ही राशि जुर्माने के तौर पर वसूली जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आयकर विभाग राजनेता, अधिकारियों सहित कर नहीं देने वाले सभी लोगों पर निगाह रखता है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

Manipur: विधायकों के घरों पर हमले के सिलसिले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार

संभल हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर

तमिलनाडु में हुई रातभर बारिश, खड़ी फसलें प्रभावित, IMD ने किया अलर्ट

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?

अगला लेख
More