वैष्णोदेवी यात्रा में भीड़ को थामने में आखिर पुराना सिस्टम ही काम आया

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (17:43 IST)
जम्मू। वैष्णोदेवी यात्रा में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद एक बार फिर माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड को पुराने पर्ची सिस्टम व भीड़ होने की स्थिति में यात्रा को कई जगहों पर रोकने के उपायों को ही अपनाना पड़ रहा है।

यह उपाय यात्रा में तभी से लागू थे जब श्राइन बोर्ड का गठन हुआ था लेकिन पिछले कुछ सालों से तब उन्हें त्याग दिया गया था जब कुछ अति उत्साही अधिकारियों की सलाह पर सारी भीड़ भवन पर ही एकत्र होने दी जा रही थी तथा पहले आओ पहले दर्शन करो की रणनीति को अपनाया गया था।

नए यात्रा प्रबंधन के तहत 13 किमी लंबे पैदल यात्रा मार्ग पर करीब चार स्थानों पर हाल्ट प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां उस स्थिति में यात्रियों के ग्रुपों को कुछ मिनटों या कुछ घंटों के लिए रोका जाएगा, जब भवन पर भीड़ ज्यादा हो जाएगी।

दरअसल पहले भी ऐसा ही होता था। तब प्रत्‍येक श्रद्धालु को पर्ची के साथ ग्रुप संख्या आबंटित की जाती थी और क्रमानुसार ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति होती थी। हालांकि तब बाणगंगा और अर्द्धकुंवारी में दो ही हाल्ट प्वाइंट बनाए थे, पर अब चार स्थानों पर (कटड़ा, चरण पादुका, अर्द्धकुंवारी तथा सांझी छत) ऐसे चार हाल्ट प्वाइंट बनाने की संस्तुति की गई है।

हालांकि यात्रा में शामिल होने वालों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य बनाने की घोषणा की गई थी, पर बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि इसे पूर्ण रूप में लागू करने में अभी बहुत समय लगेगा, क्‍योंकि अभी भी 90 फीसदी श्रद्धालु तत्काल पंजीकरण के पक्ष में हैं।

वैसे यात्रियों की सुरक्षा की खातिर यात्रा मार्ग, भवन व भैरों घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही भीड़ पर नजर रखने की खातिर 5 हजार से अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनके लिए कई स्थानों पर नियंत्रण कक्ष भी बनाए जा रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख
More