बेंगलूरु। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अनंत कुमार हेगड़े को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने पर चिंता जताई। एसोसिएशन ने कहा कि इससे चिकित्सा समुदाय को गलत संदेश गया है। हेगड़े पर डॉक्टरों पर हमला करने का आरोप है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक खुले पत्र में कहा कि हेगड़े को मंत्रिपरिषद में शामिल कि जाने से चिकित्सा समुदाय व्यथित है। उन्होंने प्रधानमंत्री से फैसले में उचित संशोधन का आग्रह किया।
हेगड़े ने जनवरी में यह आरोप लगाते हुए सिरसी में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला किया था कि वे उनकी मां का उचित उपचार नहीं कर रहे हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई थी। (भाषा)