WHO की चेतावनी : ज्‍यादा नमक खाया तो बन जाएगा जहर, हो सकती है लाखों मौतें

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2023 (17:56 IST)
हर साल 14 से 20 मार्च तक विश्व नमक जागरुकता सप्‍ताह Word salt awareness week मनाया जाता है। इस मौके पर WHO ने एक डराने वाली रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के बाद जाहिर है लोग नमक को जहर समझने लगेंगे। सही भी है, ज्‍यादा नमक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ठीक नहीं है, लेकिन डब्‍लूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में जो दावा किया है वो चौंकाने वाला और डराने वाला है। डब्‍लूएचओ ने कहा है कि अगर अपने भोजन में लोगों ने नमक की मात्रा कम नहीं की तो आने वाले सालों में लाखों लोग नमक से होने वाली बीमारी का शिकार होकर मर सकते हैं।

क्‍या है WHO का दावा?
WHO की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्यादा नमक खाने से लोग कई बीमारियों का शिकार बन सकते है। रिपोर्ट के अनुसार यदि आने वाले 7 सालों में इस सिलसिले में जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो लगभग 70 लाख लोगों की नमक से होने वाली बीमारियों से मौत हो सकती है।

नमक हमारे लिए कितना जरूरी : दरअसल, नमक में सोडियम और पोटैशियम मिनरल दोनों पाए जाते है। सोडियम हमारे शरीर में पानी का सही लेवल बनाए रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्वों को शरीर के ऑर्गन्‍स तक पहुंचाने में मदद करता है। इन महत्वपूर्ण मिनलर्स की वजह से नर्वस को एनर्जी मिलती है।

कितना करें नमक का सेवन : शरीर में नमक की कमी होने से भी कई समस्याएं हो सकती है जैसे लो ब्लडप्रेशर, टाइप 2 डायबि‍टीज, कमजोरी और उल्टी होना, सीजर्स अटैकर, ब्रेन और हार्ट में सूजन, सूजन की वजह से सिरदर्द और कुछ मामलों में तो व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। नमक की कमी होने से शरीर के अंगों को पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता है। ऐसा होने से कोलेस्ट्रॉल 4.6 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

हमारे पूर्वज तो पहले ही कह चुके हैं
दिलचस्‍प बात तो यह है कि डब्‍लूएचओ तो अब दावा कर रहा है कि नमक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ठीक नहीं है। लेकिन हम अपने पूर्वजों की बात करें तो वे हमें बहुत पहले से ही कहते रहे हैं कि नमक का सेवन कम से कम किया जाना चाहिए। भोजन में ऊपर से नमक के इस्‍तेमाल को लेकर तो साफ मनाही थी। यही वजह रही है कि कई घरों और परिवारों में काला नमक या सेंधा नमक का प्रयोग किया जाता है। हालांकि अब डब्‍लूएचओ नमक के ज्‍यादा इस्‍तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की है तो यह साफ हो गया है कि नमक हेल्‍थ के लिए ठीक नहीं है।
Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More