स्वीमिंग पूल में डूबने से IAS अधिकारी की मौत

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (23:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के बेर सराय स्थित विदेश सेवा संस्थान (एफएसआई) में आज एक स्वीमिंग पूल में दुर्घटनावश गिरी अपनी एक महिला सहकर्मी को कथित तौर पर बचाने के क्रम में डूबने से 30 साल के एक प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की मौत हो गई।
 
मृतक आशीष दहिया जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी थे और अपने आईएएस प्रशिक्षण के दौरान करीब एक पखवाड़े पहले उन्होंने ‘डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल’ जीता था। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आशीष अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल के किनारे पार्टी कर रहे थे। 
 
  • 1 जून को श्रीनगर में सहायक कलेक्टर के तौर पर सेवा देने वाले आशीष दहिया
  • दोस्तों ने सहायक कलेक्टर बनने की खुशी में इस पार्टी का आयोजन किया
  • पार्टी में शामिल महिला को डूबने से बचाने के लिए कूदे थे आशीष 
  • महिला को तो साथी दोस्तों ने निकाल लिया लेकिन आशीष का शव तैरता पाया 
  • परिजन का आरोप - अच्छे तैराक होने के बाद भी आशीष डूब कैसे गए? 
  • आधी रात के वक्त पुलिस को डूबने की घटना के बारे में जानकारी दी गई
  • फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर किया
  • प्राथमिक जानकारी में आशीष की मौत डूबने से हुई
  • तैराकी में गोल्ड मेडल भी जीत चुके थे 30 वर्षीय आशीष दहिया
 
आधी रात को आशीष को फोर्टिस अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिजन ने मामले की गहन जांच की मांग की है। उनके चाचा कुलदीप ने कहा कि आशीष अच्छे तैराक थे और भाखड़ा नांगल बांध की पांच किलोमीटर की पट्टी तैरकर पार की थी।
 
कुलदीप ने बताया कि आशीष जब हिमाचल प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर तैनात थे तो उन्होंने तैराकी में गोल्ड मेडल भी जीता था। उन्होंने कहा कि आशीष आईएएस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता था। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी और भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हुए थे। पिछले साल तक उन्होंने सीमा-शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में अपनी सेवाएं दी और तब आईएएस में चयनित हुए।
 
आशीष ने हाल में मसूरी से अपना प्रशिक्षण पूरा किया था और श्रीनगर में सेवाएं देने वाले थे। अलग-अलग जगहों पर सेवाएं देने से पहले आशीष और उनके दोस्तों ने दिल्ली में मिलकर पार्टी करने की योजना बनाई थी। तीन साल पहले आशीष की शादी हुई थी। उनकी पत्नी प्रज्ञा डॉक्टर हैं और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
 
पुलिस ने कहा कि तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से आशीष के परिजन की बात भी कराई है। डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने से हुई है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट से ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

अगला लेख
More