दिल्ली में धमाके पर गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक, खुफिया एजेंसियों को दिए निर्देश

Webdunia
शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (23:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में खुफिया एजेंसियों को पुलिस की मदद करने को कहा गया। खबरों के मुताबिक पुलिस को जल्द जांच पूरी करने को कहा गया है। 
ALSO READ: अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी, देश के सामने आया सच : स्मृति ईरानी
शुक्रवार की शाम नई दिल्ली स्थित इसराइल के दूतावास के नजदीक मामूली आईईडी विस्फोट हुआ। इसमें 3-4 कारों के शीशे टूट गए। इसराइल ने ब्लास्ट को आतंकी हमला बताया है।
 
धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला 'बीटिंग रीट्रिट' कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे।
 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इसराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इसराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
 
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। सूत्रों ने कहा कि धमाके के बाद, हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु तथा अंतरिक्ष विज्ञान प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो तथा केन्द्र सरकार के भवनों की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ को सतर्क कर दिया गया है। 
ALSO READ: दिल्ली में धमाका, इजराइल ने बताया आंतकी हमला, जयशंकर ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
2012 में राजनयिक की कार पर हुआ था हमला : फरवरी 2012 में दिल्ली में इसराइली दूतावास के एक राजनयिक की कार पर हमला हुआ था जब एक मोटरसाइकल सवार ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार में विस्फोटक लगा दिया था। कुछ ही सेकेंड बाद कार में धमाका हुआ और राजनयिक तथा 3 अन्य लोग घायल हो गए थे।
 
इससे पहले, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, 'बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है... घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं  हुआ है और नजदीक में खड़े तीन वाहनों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसे शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी।
ALSO READ: दिल्ली धमाके पर बोले इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू- हमें भारत पर पूरा भरोसा
गृहमंत्री ने रद्द किया बंगाल दौरा : गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का 2 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया है।  उन्होंने दिल्ली में किसान आंदोलन और इसराइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के चलते बनी स्थिति की वजह से यह फैसला लिया है।

गृहमंत्री दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। दूसरी ओर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। सिंघू बॉर्डर पर आज स्थानीय लोगों और किसानों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश बोले योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल, केशव मौर्य की पुलिस को नसीहत

LIVE: अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी, विपक्ष पर बरसे मोदी

इंदौर में होगी मोहम्मद शमी की वापसी, बंगाल की ओर से खेलेंगे म.प्र के खिलाफ

अमित शाह बोले, झारखंड के भष्ट नेताओं को उल्टा लटका देंगे

महाराष्ट्र चुनाव में बवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने मारी कार्यकर्ता को लात, वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More