देशभर में चढ़ा होली का खुमार, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उड़ा अबीर और गुलाल

Webdunia
बुधवार, 8 मार्च 2023 (17:17 IST)
नई दिल्ली। आज देश में आज होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। हालांकि देश के कई राज्यों में कल भी होली का त्योहार मनाया गया। होलिका दहन के साथ ही जगह-जगह अबीर-गुलाल उड़ने लगे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने इस पर्व को मनाया। देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों ने भी होली के जश्न को मनाया। जानिए कहां कैसी रही धूम-
 
मथुरा में पैर रखने तक जगह नहीं : कान्हा नगरी मथुरा और बाबा विश्वनाथ की काशी समेत समूचे उत्तर प्रदेश में बुधवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नरसिंह भगवान शोभायात्रा में हिस्सा लिया और आरती करने के बाद फूलों की होली खेली वहीं भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा मथुरा में होली के रंग में झूमते नजर आये। काशी में शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद गदौलिया में जमकर धमाल मचाया वहीं लखनऊ में हल्की बारिश ने होली के रंग में भंग डाला मगर इसके बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी।
 
कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, देवरिया, मेरठ और गाजियाबाद समेत राज्य के सभी इलाकों में जम कर अबीर गुलाल उडा और लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर और गुझिया से मुंह मीठा करा कर होली की शुभकामनायें दी। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी होली का नशा चढा रहा। व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बधाइयों के आदान प्रदान का सिलसिला लगातार जारी रहा।
 
इस दौरान सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे। पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। होली के मौके पर निकलने वाले जुलूस की निगरानी ड्रोन के जरिये की गयी। पुलिस के आला अधिकारी पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का मुआयना करते नजर आये।
 
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने होली के पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर वृन्दावन क्षेत्र में बाजार, भीड़-भाड वाले क्षेत्र में पैदल गश्त की और अधिकारियों को चौकन्ना रहने को कहा। 
 
मथुरा में कई स्थानों पर तिल रखने को जगह नहीं थी। जगह जगह अबीर गुलाल उडता नजर आया वहीं मंदिरों में फूलों की होली खेली गयी। पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने होली खेल रहे नन्दलाल, मथुरा की कुन्ज गलिन गीत कर झूमते नजर आये।
पंजाब-हरियाणा में हर्षोल्लास से मनी होली : पंजाब, हरियाणा और इनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार को पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया।
 
लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात की और एक-दूसरे के चेहरे पर ‘गुलाल’ लगाने के अलावा ‘गुजिया’ (पारंपरिक मिठाई) भेंट की।
 
बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर ‘होली है’ चिल्लाते हुए, नृत्य करते हुए और एक-दूसरे पर पिचकारी से पानी डालते हुए नजर आए। बच्चे घरों की छतों से सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों पर पानी के गुब्बारे फेंकते दिखे।
 
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पुलिस ने सुरक्षित होली सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी।
 
पुलिस ने हुड़दंग करने वाले लोगों को चेतावनी दी थी जबकि पुलिस नियंत्रण कक्ष वैन और स्थानीय पुलिस के साथ यातायात पुलिस की विशेष टीम को कई जगहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किया गया था।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को रंगों के त्योहार की बधाई दी। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More