जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आतंकियों को किया ढेर

सुरेश डुग्गर
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (10:32 IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें से एक आतंकी, पहले सेना में था जो बाद में आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
पुलिस के अनुसार  दक्षिण कश्मीर के जैनापोरा के सफानगरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार तड़के सेफनगरी गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
 
सुरक्षा बलों ने गांव में प्रवेश करने वाले निकासी मार्गों को सील करने के बाद जब एक निश्चित क्षेत्र की बढ़ना शुरू किया तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
      
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान यहां के स्थानीय निवासी मोहम्मद इदरीस सुल्तान उर्फ छोटा अब्रार और दूसरे की पहचान शोपियां के अनवीर निवासी आमिर हुसैन उर्फ अबू सोबान के रूप में हुई। इदरीस जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) का जवान था और इस वर्ष अप्रैल में बिहार में तैनाती के दौरान भागकर हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था।
         
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकवादी सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर हमले सहित कश्मीर घाटी में कई हमलों में शामिल रहे थे। पुलिस ने नागरिकों से मुठभेड़ क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है। उसने कहा है कि इस तरह के क्षेत्रों में विस्फोटक सामग्री हो सकती है। उसने लोगों से मुठभेड़ स्थल की जांच पूरी होने तक सहयोग का अनुरोध किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

अगला लेख
More