Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हीरालाल सामरिया बने मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

हमें फॉलो करें हीरालाल सामरिया बने मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (12:00 IST)
Hiralal Samaria: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया (Hiralal Samaria) को सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। यह पद वाई.के. सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को समाप्त हो जाने के बाद रिक्त हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान सामरिया को पद की शपथ दिलाई।
 
सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद सूचना आयुक्त के 8 पद रिक्त हैं। आयोग में इस समय 2 सूचना आयुक्त हैं। आरटीआई मामलों के सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकरण केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।
 
उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और राज्य सूचना आयोगों (एसआईसी) में रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाने का केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए 30 अक्टूबर को कहा था कि ऐसा नहीं होने पर सूचना का अधिकार कानून 'निष्प्रभावी' हो जाएगा।
 
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को राज्य सूचना आयोगों में मंजूर पदों, रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित कई पहलुओं पर सभी राज्यों से सूचना एकत्र करने को कहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित वीडियो वायरल, करोड़ों के लेने-देन की बात करते आ रहे नजर