तोड़फोड़ के बाद फिर शुरू हुई मंदिर में पूजा, शाह ने मांगी कमिश्नर से जानकारी

Webdunia
बुधवार, 3 जुलाई 2019 (12:37 IST)
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके स्थित दुर्गा मंदिर में 30 जून को हुई तोड़फोड़ के बाद बुधवार से पूजा शुरू हो गई है। इस मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद पिछले 2 दिनों से पूजा नहीं हो रही थी। पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की। बुधवार को लोगों ने वर्षों पुराने इस मंदिर में पूजा की। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जानकारी गृहमंत्री को दी।
खबरों के अनुसार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया गया। मंगलवार को हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता उस मंदिर में गए थे, जहां तोड़फोड़ की गई।

वहां उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे लगाए सड़कों पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद इलाके में तैनात पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया गया। टीवी खबरों के मुताबिक अमन कमेटी की बैठक हुई और उसके बाद दिलबर के प्रतिनिधियों ने यह कहा है कि वह अब मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे।
 
सांसद हर्षवर्धन ने किया था दौरा : स्थानीय सांसद एवं मंत्री हर्षवर्धन ने इलाके का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने लाल कुआं क्षेत्र में पुराने दुर्गा मंदिर का दौरा किया। मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ निराशाजनक थी। हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों में से किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
 
पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा : दरअसल पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार क्षेत्र में स्कूटर खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद ने सांप्रदायिक रंग तब ले लिया जब पास के एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई।
 
घटना के बाद दिल्‍ली पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी थी। घटना रविवार देर रात हुई जब एक व्‍यक्‍ति ने एक घर के बाहर स्‍कूटर खड़ा किया था। इस पर वहां खान-पान की दुकान चलाने वाले एक निवासी ने इस बात पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान झड़प हुई और मंदिर पर पथराव किया गया जिससे पूरे इलाके में तनाव हो गया था। (Photo: Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More