दिल्ली में 22 मई के बाद सबसे ज्यादा Corona केस

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (22:00 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirua) का डर बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 22 मई के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1796 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 22 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण की दर बढ़कर 2.44 हो गई है। 
 
बच्चों के टीकाकरण की तैयारी : टीकों की खुराक एकत्र करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने तक, दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों पर तीन जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी में टीकाकरण के लिए समूह का आकार 10 लाख है।
 
एलएनजेपी अस्पताल और दिल्ली में अन्य चिकित्सा केन्द्र के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार है। बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और वहां भी व्यवस्था की जा रही है।
 
एक जनवरी से होगा पंजीकरण : अधिकारियों ने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे और उनके लिए टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ किशोरों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है।
 
निजी अस्पतालों में इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। डॉक्टरों ने माता-पिता से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, ताकि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
 
मेडिकल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर ग्रुप में ग्रुप हेड डॉ. विष्णु पाणिग्रही ने कहा कि वायरस का ओमिक्रोन स्वरूप लोगों को संक्रमित कर रहा है और यह फैल रहा है, लेकिन जिन लोगों को टीका लगाया गया है। वे बड़े पैमाने पर ‘एसिप्टोमेटिक’ हैं और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की अधिक आवश्यकता है। इसलिए, लोगों से अपील करूंगा कि वे मास्क पहनें, और पात्र होने पर जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
 
3 जनवरी से होगा टीकाकरण : तीन जनवरी से शुरू होने वाले किशोरों के टीकाकरण की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वसंत कुंज, शालीमार बाग और ओखला में फोर्टिस इकाइयां स्वास्थ्य सेवा समूह के टीकाकरण केंद्र होंगे। मैक्स हेल्थकेयर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा, मैक्स अस्पताल, साकेत और कुछ अन्य इकाइयां किशोरों के समूह के लिए टीकाकरण अभियान का हिस्सा होंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, कई लोग दबे, बचाव कार्य जारी

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

अगला लेख
More