क्‍यों घट रही भारतीयों की औसत ‘हाइट’, जानिए धर्म के आधार पर किस का ‘कद’ बढ़ रहा, किस का घटा?

Webdunia
सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (15:09 IST)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ ने ये स्टडी की

अपने कद को लेकर हर कोई फि‍क्रमंद होता है, किसी की हाइट अच्‍छी हुई तो वारे न्‍यारे हो जाते है तो कोई नाटे कद के साथ लंबे समय तक उसे बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्रयास करता रहता है।

भारतीयों में भी अपने कद को लेकर काफी कंसर्न रहा है। लेकिन अब एक ऐसी स्‍टडी सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि पिछले कुछ सालों में किस राज्‍य के महिला पुरुष की हाइट घटी या बढी है। इसके साथ ही रिसर्च में धर्म के आधार पर भी हाइट के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।

आइए जानते हैं भारतीयों के कद के बारे में क्‍या कहती है यह स्‍टडी।

भारतीयों की हाइट को लेकर एक रिसर्च सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय लोगों का ‘औसत कद’ लगातार कम होता जा रहा है। कहा गया है कि 2005-06 से लेकर 2015-16 के बीच भारतीयों का औसत कद घटा है। जबकि इसके ठीक उलट दूसरे देशों में लोगों की हाइट बढ़ रही है।

जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक विभाग सेंटर ऑफ सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ ने ये स्टडी की है। इस रिसर्च के मुताबिक देश में वयस्क महिलाओं और पुरुषों की एवरेज हाइट घटी है।

स्टडी में स्‍टेटवाइज यानी प्रदेशों के आधार पर, जाति, आय और आयु के आधार पर महिला और पुरुष के औसत कद को लेकर पहले रिसर्च की गई, इसके बाद जो परिणाम सामने आए उसके आंकड़े जारी किए गए।

दरअसल, स्‍टडी के अनुसार 15-50 साल के भारतीय पुरुषों की एवरेज हाइट में गिरावट आई है। 2005-06 और 2015-16 के दौरान 15 से 25 साल के भारतीयों की एवरेज हाइट 1.10 सेंटीमीटर कम हो गई है। वहीं, 26 से 50 साल के पुरुषों की एवरेज हाइट भी 0.86 सेंटीमीटर कम हो गई है।

इसके साथ ही 15-25 साल की भारतीय महिलाओं की एवरेज हाइट भी कम हुई है। 2005-06 और 2015-16 के दौरान इस एज ग्रुप की महिलाओं की एवरेज हाइट में 0.12 सेंटीमीटर की गिरावट आई है।

26-50 साल की महिलाओं की एवरेज हाइट में बढ़ोतरी हुई है। इस एज ग्रुप की महिलाओं की एवरेज हाइट 0.13 सेंटीमीटर बढ़ी है।

क्‍या कहते हैं राज्यों के आंकड़े क्या कहते हैं?
धर्म के अनुसार भी घट-बढ रहा कद
स्‍टडी में धर्म के आधार पर भी यह रिसर्च की गई कि किस धर्म के व्‍यक्‍ति का कद घटा या बढा। आंकड़े बताते हैं कि 2005-06 और 2015-16 के दौरान पारसी धर्म के पुरुषों के कद में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। दूसरे नंबर पर जैन धर्म के पुरुष हैं। बौद्ध और जैन धर्म की महिलाओं को छोड़कर बाकी सभी धर्मों की महिलाओं के कद कम हो रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More