अगले 24 घंटे कश्मीर में भारी हिमपात की चेतावनी, भूस्खलन ने बढ़ाई मुसीबत

Webdunia
बुधवार, 23 जनवरी 2019 (12:10 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे हिमस्खलन और भूस्खलन के कारण 300 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। इसके कारण राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों वाहन विशेषकर ट्रक और तेल टैंकर फंसे हुए हैं। हिमपात एवं बर्फबारी के कारण लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक मुगल रोड तथा अन्य सड़कें भी बंद हैं।


यातायात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी को सभी मौसम में देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग आज तीसरे दिन भी बंद है। उन्होंने बताया कि भारी हिमपात होने के कारण जवाहर सुरंग का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि रामबन तथा रामसू के बीच कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है और पहाड़ों से चट्टान नीचे गिर रही हैं।

उन्होंने बताया कि राजमार्ग की देखभाल करने वाला सीमा सड़क संगठन अत्याधुनिक मशीनों तथा श्रमिकों की सहायता से सड़क पर पड़े हिमस्खलन एवं भूस्खलन के मलबे को हटाकर मार्ग की मरम्मत करने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान भारी हिमपात के पूर्वानुमान को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने जमीनी और हवाई यातायात के प्रभावित होने की चेतावनी जारी की है।

उन्होंने बताया कि जम्मू या श्रीनगर से वाहनों को फिर से चलने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब राजमार्ग पर फंसे वाहन निकल जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि श्रीनगर, जम्मू तथा रामबन में स्थित यातायात नियंत्रण इकाई से जानकारी हासिल करने के बाद ही राजमार्ग पर यात्रा करें। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरंग के दोनों ओर काफी संख्या में वाहन विशेषकर ट्रक और तेल के टैंकर फंसे हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे वाहनों के निकल जाने के बाद ही नए वाहनों के परिचालन की इजाजत दी जाएगी। राजमार्ग पर फंसे हुए ट्रकों और अन्य वाहनों के चालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें ऐसे ऊंचे और शुष्क जगहों पर रोक दिया गया है, जहां पर खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध नहीं है। यातायात विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर के साथ जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग हिमपात के कारण पिछले दो महीने से बंद है। उन्होंने बताया कि सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, जीरो प्वाइंट तथा मीनमार्ग में ताजा हिमपात हुआ है।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती कारगिल को लेह राजमार्ग के साथ जोड़ने वाली सड़क के मार्च या अप्रैल में खुलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा पुंछ के साथ जोड़ने वाले 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल रोड पर भी पिछले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हुई है। हिमपात और सड़क पर फिसलन के कारण यह रोड पिछले दो महीने से बंद है। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग से जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ को जोड़ने वाला रोड भी हिमपात के कारण बंद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: यूपी सहित अनेक राज्यों में भारी वर्षा, IMD ने किया अलर्ट

फलों के जूस में मिलाता था पेशाब, गाजियाबाद पुलिस ने जूस विक्रेता को किया गिरफ्तार

1987 के बाद पहली बार कश्‍मीर में बदला राजनीतिक परिदृश्य, अब प्रत्याशियों को नहीं लगता डर

क्या भारत शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेज सकता है

प्रसव बाद फिटनेस के लिए दिया जाने वाला समय काफी कम : दिल्ली हाईकोर्ट

अगला लेख
More