दिल्ली में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (16:57 IST)
Heavy rain wreaks havoc in Delhi : उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक इमारत ढहने से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 3 हो गई, जबकि शहर में अलग-अलग घटनाओं में इतने ही लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बुधवार की शाम भारी बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जबकि प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हुआ और लोग फंसे रहे। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रात साढ़े आठ बजे जब इमारत ढही तो अनिल कुमार गुप्ता उसके अंदर थे। उन्हें सेंट स्टीफंस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: बेसमेंट में भरे पानी ने ली 3 की जान, दिल्ली के बाद जयपुर में भी बड़ा हादसा
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार की रात साप्ताहिक बाजार में गई 22 वर्षीय महिला तनुजा और उसका तीन वर्षीय पुत्र प्रियांश फिसलकर पानी से भरे नाले में डूब गए। यह घटना रात करीब आठ बजे खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को गोताखोरों और क्रेन की मदद से बाहर निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे तक दिल्ली पुलिस को यातायात जाम के संबंध में 2945, जलभराव की 127, इमारत गिरने की 27 और पेड़ गिरने की 50 सूचनाएं प्राप्त हुईं।
ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली से केदारनाथ तक भारी बारिश से हाहाकार, रामपुर में फटे बादल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में दीवार गिरने से एक महिला घायल हुई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक मकान की दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो अन्य लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने घायलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
 
अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात मध्य दिल्ली के दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिरने से पांच कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दीवार गिरने से कम से कम छह कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
ALSO READ: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में जल भराव, ट्रैफिक जाम, आज बंद रहेंगे स्कूल
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली को राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में ‘चिंता के क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

अगला लेख
More