मुंबई से लेकर हिमाचल तक बारिश का कहर, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित, सड़कें बंद

Webdunia
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (20:52 IST)
Heavy rain in Mumbai: मुंबई से लेकर हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, गोवा, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। मुंबई में सबसे ज्यादा बारिश का असर देखा गया। मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण पटरियों पर जलभराव के चलते मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और हवाई अड्डे पर भी परिचालन पर असर पड़ा जिसके कारण सोमवार को 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
 
भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोगों को जलमग्न सड़कों से गुजरते देखा गया। राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मुंबई के कुछ इलाकों में सुबह 7 बजे तक मात्र छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए।
 
पूरे दिन शहर में भारी बारिश हुई, जिससे निवासियों की परेशानी और बढ़ गई। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, क्योंकि भारी बारिश के कारण कई सदस्य और अधिकारी विधान भवन नहीं पहुंच सके। महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी हावड़ा-मुंबई ट्रेन से उतरकर कुछ दूर तक पटरियों पर चलते देखे गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रालय में एक बैठक कर मुंबई में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा की और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के नियंत्रण कक्ष का दौरा भी किया। भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी के मद्देनजर बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और आपातकालीन मदद के लिए उसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि जब भारी बारिश के साथ-साथ ‘ज्वार’ (समुद्र में ऊंची लहरें उठना) आता है तो मुंबई में बाढ़ आ जाती है।
 
सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे की हवाईपट्टी पर परिचालन देर रात 2.22 बजे से तड़के 3.40 बजे तक स्थगित कर दिया गया और 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं। विमानों को अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर मोड़ा गया।
 
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) उपक्रम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में कम से कम 40 मार्गों पर चलने वाली बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या उनकी संख्या कम कर दी गई है।
<

Respect to this traffic police for doing this work 
 @MumbaiPolice@MTPHereToHelp
But it was the responsibility of @mybmc to clean the drainages throughout Mumbai. Why don't they do their work ???#MumbaiRain #MumbaiWeather pic.twitter.com/nvayz9B1cF

— Dr.Sanjay MD (@DrSanjay277) July 8, 2024 >
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में द्वीप शहर में औसतन 115.63 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में क्रमश: 168.68 मिमी और 165.93 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले में एक पुल बह गया, जबकि 54 लोगों को उनके घरों में पानी भर जाने के बाद बचाया गया। ठाणे जिला प्रशासन ने बताया कि विभिन्न इलाकों में कम से कम 275 घरों को नुकसान पहुंचा है और करीब 20 वाहन बह गए।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस और जिले के अन्य अधिकारियों ने भारी बारिश के बाद रायगढ़ पहाड़ी किले में फंसे कई पर्यटकों को निकाला। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से लगभग 170 किलोमीटर दूर स्थित किले को अब 31 जुलाई तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है।
<

आज मुंबई में सुबह से तेज बारिश हो रही है

जिससे की बाढ़ के हालात बने हुए है

सभी लोग सुरक्षित रहे और अपना ध्यान रखे। #MumbaiRain pic.twitter.com/Ef1GwfH5t4

— Sunil Bishnoi ???????? (@MSunilBishnoi) July 8, 2024 >
हिमाचल में 70 मार्ग बंद : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाओं के चलते प्रशासन को एक राजमार्ग समेत 70 से अधिक सड़कों को बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि शिमला-किन्नौर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग पांच) किन्नौर जिले में नाथपा ‘स्लाइडिंग प्वाइंट’ के पास अवरुद्ध हो गया है।
 
राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग पांच के अलावा 70 सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है। इन में मंडी में 31, शिमला में 26, सिरमौर और किन्नौर में चार-चार, हमीरपुर और कुल्लू में दो-दो और कांगड़ा जिले में एक सड़क पर यातायात प्रतिबंधित है। 84 ट्रांसफार्मर और 51 जल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
 
शिमला में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने 11-12 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
 
गोवा में 3 लोगों की मौत : गोवा में सोमवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार को उत्तर गोवा में भारी बारिश के बीच कुंदैम इंडस्ट्रियल एस्टेट में दीवार गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। गोवा में शनिवार से भारी बारिश हो रही है और राज्य के शिक्षा विभाग ने सोमवार को 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है। पणजी में सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे में सबसे अधिक 360 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
Show comments

बंटेंगे तो कटेंगे, CM योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देकर ऐसा क्यों कहा

चंदेरी में बोले CM यादव- भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा

40 स्टार प्रचारक जम्मू कश्मीर में लगाएंगे भाजपा की नैया पार

Farmers Protest : किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP ने किया किनारा, दी यह नसीहत

Apple की चाल से चीन को लगेगा बड़ा झटका, भारत में बनेगा iPhone16 Pro

ठाणे में नाबालिग से बार-बार बलात्कार, मई से रेप कर रहा था 28 वर्षीय आरोपी

New Vehicle Scrappage Policy : आपकी पुरानी कार नहीं बेकार, नई खरीदने पर मिलेगी बंपर छूट

मुख्यमंत्री धामी ने 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे

बॉस हो तो चौधरी साब जैसा, 70 कर्मचारियों को बना दिया करोड़पति,कैसे हुआ ये चमत्‍कार?

छोटी-छोटी बातों पर क्यों धधक उठता है राजस्थान? भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं

More