Weather Alert: झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, आंध्रप्रदेश और हिमाचल में हुई भारी वर्षा

Webdunia
शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (08:31 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 हफ्तों में मानसून की झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के ताजा अनुमान के मुताबिक पूर्वी भारत में 18 सितंबर से झमाझम बारिश का एक और दौर शुरू होने जा रहा है। इस समय मध्य प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।

ALSO READ: Weather Alert: एमपी व छत्तीसगढ़ में हुई वर्षा, गुजरात और हिमाचल में बारिश की संभावना
 
मध्यप्रदेश और इससे सटे उत्तरप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, जयपुर, कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती हवाओं के केंद्र से गुजरते हुए पेंड्रा रोड, भुवनेश्वर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की ओर जा रही है। एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर से गुजरात, दक्षिणी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजरते हुए निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।

ALSO READ: UP में बारिश का कहर, मकान ढहने से 6 लोगों की मौत
 
मौसम विभाग का कहना है पूर्वी राजस्थान और गुजरात में 18 सितंबर से मूसलधार बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। इसी के साथ बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है, जिसकी वजह से उड़ीसा बंगाल बिहार और झारखंड के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में भी जोरदार बारिश का सिलसिला देखा जाएगा।



ALSO READ: मौसम अपडेट : सितंबर अंत तक मानसून के वापस लौटने की संभावना नहीं, जारी रहेगी बारिश...
 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरप्रदेश, उत्तर और पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात के एक या दो हिस्सों, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और हिमाचलप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात, आंतरिक ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वोत्तर राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तरप्रदेश, अरुणाचलप्रदेश के कुछ हिस्सों, मेघालय, नागालैंड और असम के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, शेष उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचलप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

ग़ाज़ा: आम लोगों की ज़िन्दगियां बचाने के लिए ज़मीनी कार्रवाई की ज़रूरत

मुख्‍यमंत्री विष्णु साय ने PM आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारे

Manipur Violence: मणिपुर में स्थायी शांति को लेकर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना के 2 साल पूरे, क्या बोले केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

अगला लेख
More