कांग्रेस बोली, हार्दिक का डीएनए सरदार पटेल जैसा

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (19:28 IST)
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल में ‘सरदार पटेल जैसा डीएनए' है। भाजपा ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि तुलना करना स्वतंत्र भारत के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है जिन्हें ‘लौह पुरुष’ के नाम से भी जाना जाता है।
 
सरदार पटेल के एक रिश्तेदार ने भी कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि सरदार पटेल ने ‘देश की एकता’ के लिए काम किया जबकि हार्दिक ‘बांटने’ का काम कर रहे हैं। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार को कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा का सामना करने में हार्दिक का सतत और सही रुख दर्शाता है कि उनमें ‘सरदार पटेल का डीएनए’ है, जिसे अंग्रेजों द्वारा तोड़ा या दबाया नहीं जा सका।
 
सोशल मीडिया पर पाटीदार नेता का सेक्स क्लिप आने के बाद उन्होंने कहा था कि हार्दिक पटेलअपने समुदाय के खिलाफ अन्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसे अमित शाह (भाजपा प्रमुख) के करोड़ों रुपए से भी नहीं खरीदा जा सका और महीनों जेल में बंद रखे जाने के बावजूद उसे नहीं तोड़ा जा सका।
 
गोहिल ने कहा था कि उनमें सरदार पटेल का डीएनए है जिसे अंग्रेजों द्वारा भी नहीं खरीदा या तोड़ा जा सका। इसी तरह भाजपा हार्दिक को न तो खरीद सकती है न ही डरा सकती है। भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने गोहिल के बयान पर कहा कि हार्दिक की सरदार पटेल से तुलना लौह पुरुष, गुजरात और देश का अपमान है।
 
 
उन्होंने कहा कि यह कहना कि एक व्यक्ति जो इस तरह के शर्मनाक हरकत (सेक्स क्लिप) में पकड़ा गया है, उसमें सरदार पटेल का डीएनए है, तो यह उनका अपमान है। कांग्रेस में सरदार पटेल का अपमान करने की परंपरा रही है और यह गुजरात के साथ ही देश का भी अपमान है। सरदार पटेल के प्रपौत्र समीर पटेल ने भी गोहिल की टिप्पणी को खारिज कर दिया। 
 
उन्होंने कहा, यह कहना बकवास है कि हार्दिक पटेल में सरदार पटेल का डीएनए है, क्योंकि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया था, जबकि हार्दिक देश को बांट रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा गहरे दबाव का क्षेत्र, 13 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

ऑस्ट्रेलिया के वर्क एंड हॉलीडे वीजा में अब भारत भी

live : केजरीवाल शाम 4.30 बजे देंगे इस्तीफा, कौन होगा दिल्ली का नया CM?

श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में विशाल भारत को मिला विश्वदृष्टि-सम्पन्न नेतृत्व: डॉ. मोहन यादव

डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा, बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

अगला लेख
More