मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम

Webdunia
गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (16:15 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार ने भी तत्काल फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा की है। इस बीच, खबर है कि आधा दर्जन राज्य पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की घोषणा कर चुके हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री जेटली ने एक्साइज ड्‍यूटी में डेढ़ रुपया कटौती का ऐलान किया था साथ ही उन्होंने कहा था कि एक रुपया तेल कंपनियां घटाएंगी। इस तरह पेट्रोल और डीजल पर दाम ढाई रुपए घट जाएंगी। उन्होंने राज्य सरकारों से भी ढाई रुपए घटाने की अपील की थी।

इसी कड़ी में  वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर ढाई रुपए वैट पर कम किया गया है। यह दरें आज आधी रात से ही प्रभावित हो जाएंगी। अर्थात मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल के दाम 5 रुपए घट जाएंगे। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने इसी चुनावी लॉलीपॉप बताया है। 
 
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने तत्काल फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपया घटाने की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ढाई रुपए कम करने का ऐलान किया।

 


इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र की घोषणा से पहले ही अपने यहां इसके दाम कम कर दिए हैं।


इसी बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह ने भी केन्द्र की मंशा के अनुरूप पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई रुपए घटाने की घोषणा कर दी है। टीवी चैनलों के मुताबिक असम, झारखंड और यूपी से भी दाम घटाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More