21 साल का हुआ गूगल, जानिए इसके सफर से जुड़ी खास बातें...

Webdunia
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (11:57 IST)
नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने 21वें जन्मदिन (Birthday) के मौके पर डूडल (Doodle) बनाकर अपनी इस यात्रा को दिखाया है। गूगल ने डूडल में एक पुराना कम्प्यूटर दिखाया है। धुंधले से बने एक फोटोग्राफ के इस कैरिकेचर में उस दौर के एक कम्प्यूटर के अलावा माउस और प्रिंटर को भी दर्शाया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पीएचडी के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने 1996 में शोध परियोजनाओं के तहत इसकी शुरुआत की थी और 4 सितंबर 1998 में इसे एक निजी कंपनी के तौर पर शुरू किया गया। गूगन ने 2005 से अपना जन्मदिन 8 सितंबर, 26 सितंबर और अब 27 सितंबर को मनाना शुरू किया है।

इसकी शुरुआत करने वाले पेज और ब्रिन ने लिखा, इस सर्च इंजन का नाम गूगल इसलिए रखा गया क्योंकि गूगल की स्पेलिंग 10100 के करीब है। ये स्पेलिंग और संख्या लार्ज स्केल सर्च इंजन के उद्देश्य को पूरा करती है।

उल्लेखनीय है कि गूगल मौजूदा समय में 100 भाषाओं में ऑपरेट कर रहा है। अक्टूबर 2016 तक गूगल के 40 देशों में 70 ऑफिस थे। यह एप्पल, अमेजन, फेसबुक के साथ ये 4 बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार है।

गूगल के बारे में कुछ खास बातें...
  • गूगल का एक कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्ट्रेशन हुआ। 
  • आज गूगल 150 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है।
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 पीएचडी स्टूडेंट्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने गूगल की शुरुआत की थी। पहले Google.stanford.edu एड्रेस पर एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया, जिसका नाम BackRub रखा गया। बाद में इसे बदलकर Google किया गया। 
  • 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन किया गया था।
  • 1998 में जब गूगल की शुरुआत की गई थी, तब पूरे वर्ल्ड वाइड वेब (www) पर करीब 25 मिलियन (2.5 करोड़) पेज मौजूद थे।
  • गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। आज गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर मोबाइल डिवाइस तक बनाती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

मांगें मनवाने पानी की टंकी पर चढ़े युवक, कैबिनेट मंत्री के समझाने पर नीचे उतरे

Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

LIVE: DRDO ने किया लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का परीक्षण

यूपी में क्यों विरोध पर अड़े हैं UPPSC अभ्यर्थी, क्या हैं उनकी मांगें?

air india vistara merger: सप्ताह में 5,600 से अधिक उड़ानों का होगा परिचालन

अगला लेख
More