बड़ी खबर, दिसंबर तक सोना हो सकता है 42000

Webdunia
सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (21:42 IST)
मुंबई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार भू-राजनीतिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की सतत खरीद और रुपए की विनिमय दर की कमजोरी से सोना इस साल के अंत तक 42,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है।

कॉम्ट्रेंज रिसर्च के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) गननशेखर त्यागराजन ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चलते सोना वैश्विक थोक बाजार में 1,650 डॉलर प्रति औंस और एमसीएक्स में 42,000 रुपए तक जा सकता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बैंकों की ओर से सोने की निरंतर खरीद, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं तथा साल के अंत में प्रतिभूति बाजार में सौदे नक्की करने के लिए शेयरों की बिकवाली की संभावना को देखते हुए सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ सकता है। एमसीएक्स में सोने का ताजा भाव 38,302 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा कॉमेक्स में 1,506 डॉलर चल रहा था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) के उपाध्यक्ष-कमोडिटी रिसर्च, नवनीत दमानी ने कहा कि यह साल सोने में लाभ की दृष्टि से सबसे दौर में एक साबित हुआ है घरेलू बाजार में सोने में 15 फीसदी का लाभ हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपए में 1.4 प्रतिशत की गिरावट से भी सोने की इस तेजी को कुछ समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सोने में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। व्यापार युद्ध की स्थिति नरम पड़ने से यह तेजी नपी तुली हो सकती है। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मौजूदा मंदी केंद्रीय बैंकों को अधिक समय के लिए उदार नीति बनाये रखने के लिए प्रेरित कर सकती है और इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध की स्थिति नरम होने से सोने की कीमतों में कुछ तकनीकी सुधार (गिरावट) देखने को मिल सकती है। हालांकि, कीमतों में तेजी बनी हुई है और साल के अंत तक इसके 39,500 रुपए के पिछले उच्च स्तर से भी आगे जाने की संभावना है।

कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख रविंद्र राव ने कहा कि आगे चलकर सोना 1460-1530 डॉलर के दायरे में और 36,800-39,400 रुपए के दायरे में रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की मांग सुरक्षित निवेश के विकल्प का सूचक है और यह मांग तीसरी तिमाही में बढ़ी है।

हालांकि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और ब्रेक्सिट सौदे को लेकर उम्मीद पैदा होने की स्थिति से व्यापारीगण कुछ मुनाफावसूली के लिए प्रेरित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आईएमएफ के ताजा अनुमानों के अनुसार वैश्विक अर्थव्यवस्था के वर्ष 2019 में 3.0 प्रतिशत और वर्ष 2020 में 3.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो अप्रैल के पिछले से 0.3 और 0.2 प्रतिशत कम है।

एबेंस ग्रुप के अध्यक्ष अभिषेक बंसल ने कहा कि अमेरिकी सांसदों द्वारा 24 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर औपचारिक महाभियोग की पहल के बाद भी सोने को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि सोने की हाजिर कीमतों में उछाल आने और 1458 डॉलर के स्तर से ऊपर रहने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Junior doctors will return to work in Kolkata on Saturday, will not work in OPD

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More