कश्मीर में हालात सुधरे, अब सिर्फ आतंकियों की बौखलाहट है-जनरल बिपिन रावत

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (14:59 IST)
श्रीनगर। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में स्थिति में सुधार आ रहा है। जो कुछ भी हो रहा है वो आतंकवादी बौखलाहट में कर रहे है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है। 
 
जम्मू कश्मीर सरकार, पुलिस ओर प्रशासन लोगों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से दूर रहने के लिए काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरवाद की तरफ धकेलने के प्रयास हो रहे है। यह पूरे विश्व में हो रहा है। हम इसका समाधान गंभीरता से कर रहे हैं। 
 
सेना की 47वीं सशस्त्र रेजीमेंट के स्टेंडर्ड प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में सुंजवा मिलिट्री स्टेशन जम्मू में हिस्सा लेने पहुंचे थल सेनाध्यक्ष रावत ने कहा कि कश्मीर में हम सरकार के रवैये के साथ चल रहे हैं। एनआईए के छापे इसका एक हिस्सा हैं। भविष्य में इसमें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सेना को जो काम मिला है, उसे हम बखूबी निभा रहे हैं। पाकिस्तान के साथ बातचीत का फैसला तो सरकार को ही करना है।
 
थलसेना प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरवाद की तरफ धकेलने के प्रयास हो रहे है। यह पूरे विश्व में हो रहा है। हम इसका समाधान गंभीरता से कर रहे है। जनरल रावत ने कहा कि सेना का जो काम है वह हम करते रहेंगे, बातचीत का निर्णय लेना सरकार का काम है।
 
एनआईए की छापेमारी पर थलसेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान पर हम सरकार की नीतियों का उपयोग कर रहे हैं और एनआईए के छापे भी इसी का हिस्सा हैं और भविष्य में इसमें कामयाबी मिलेगी। जनरल रावत ने कहा कि सरकार से आर्मी एजुकेशन कॉर्प को बंद करने का निर्देश मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पार आतंकियों का कोई प्रशिक्षण शिविर बंद नहीं हुआ है।
 
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर में चोटी कटने की घटनाओं को बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए कश्मीर पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह कानून और व्यवस्था का मामला है। देश भर में चोटी कटने की घटनाएं हुई हैं। जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात बेहतर हो रहे हैं और जो कुछ भी घटनाएं हो रही हैं, वे आतंकियों की हताशा को दर्शाती हैं। 
 
जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत गुरुवार को राज्य दौरे पर पहुंचे थे। थलसेना अध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह उनका पहला राज्य दौरा है। जनरल सुबह उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर पहुंचे, यहां उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को नाकाम बनाने के प्रबंधों का निरीक्षण करने के साथ आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सेना द्वारा उठाए जा रहे कदमों का जायजा भी लिया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Kolkata RG Kar college Case : CM ममता और हड़ताली डॉक्टर आमने-सामने, हड़ताल खत्म करने के लिए रखीं ये शर्तें

विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा, कहा पेरिस ओलंपिक में सरकार ने नहीं दिया था साथ

4 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के बाद बेंगलुरु में पुलिस ने BJP कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

GNSS के बाद बड़ा सवाल, क्या होगा आपकी कार पर लगे Fastag का

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

पुरानी शैली बदलें, पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करें : साय

Weather Update : UP समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

राहुल गांधी ने जताया सीताराम येचुरी के निधन पर दुख, बोले- आइडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक थे माकपा के महासचिव

अगला लेख
More