नूंह गैंगरेप और हत्याकांड मामला : CBI अदालत ने 4 दोषियों को सुनाई मौत की सजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 4 मई 2024 (23:11 IST)
Nuh gangrape and murder case: हरियाणा के पंचकूला में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की अदालत ने 2016 के नूंह सामूहिक दुष्कर्म और दोहरे हत्याकांड (Nuh gangrape and murder case) में 4 दोषियों को शनिवार को नई दिल्ली में मौत की सजा सुनाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: हुबली हत्याकांड : आरोपी के पिता ने मांगी माफी, बेटे को कड़ी सजा की मांग
 
सीबीआई अदालत ने 10 अप्रैल को हेमंत चौहान, अयान चौहान, विनय और जय भगवान को दोहरे हत्याकांड, सामूहिक दुष्कर्म और डकैती की घटना में दोषी ठहराया। यह घटना हरियाणा के नूंह में 24-25 अगस्त 2016 की दरमियानी रात की है।
 
दोषियों पर कुल 8.20 लाख रुपए का जुर्माना भी : सीबीआई ने एक बयान में कहा कि अदालत ने दोषियों पर कुल 8.20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। आरोपियों ने 1 नाबालिग समेत 2 महिलाओं से उनके घर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसके बाद गहने और नकदी लूटी थी। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी।

ALSO READ: डार्क वेब के जरिए प्रतिबंधित पदार्थ बेचने पर भारतीय को 5 साल की सजा
 
सीबीआई ने घटना की जांच का जिम्मा संभाला था : हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। राज्य सरकार के निर्देश पर सीबीआई ने घटना की जांच का जिम्मा संभाल लिया था। एजेंसी ने विस्तृत जांच के बाद 24 जनवरी 2018 और 29 जनवरी 2019 को 2 आरोप पत्र दायर किए थे।
 
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि निचली अदालत ने 10 अप्रैल, 2024 को उपरोक्त 4 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 302, 307, 376-डी, 323, 459, 460 और यौन अपराधों से बच्चों के सरंक्षण (पॉक्सो) अधिनियम-2012 की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया था और सजा सुनाने के लिए बाद की तारीख तय की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं, नीतीश कुमार विफल हो गए : लालू यादव

अगला लेख
More