नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 30 मार्च से 1 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश, गरज व ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हिमालयी क्षेत्र में गुरुवार, 30 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान में बताया गया कि मार्च के आखिरी हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देश के कई हिस्सों में दिखेगा।
आईएमडी के अनुसार 30 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है, वहीं 31 मार्च को भारी बारिश और आंधी के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में 1 अप्रैल को बारिश होगी, वहीं पूर्वानुमान में कहा गया है कि तेज हवा, ओलों से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
आईएमडी ने अनुमान जताया कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम सुहावना रहने वाला है, हीट वेव की कोई संभावना नहीं है। इसी अवधि के दौरान पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बारिश के बाद अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
Edited by: Ravindra Gupta