दिल्ली में दिवाली पर आग लगने की 200 से अधिक घटनाएं, सांगली में 5 दुकानें जलकर खाक

Webdunia
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (19:19 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिवाली पर सदर बाजार क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने की घटना सहित 200 से अधिक ऐसी घटनाओं के बारे में फोन कॉल प्राप्त हुए। रविवार को यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार आधी रात से रविवार रात 11 बजे तक आग लगने की 214 घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटनाओं की सूचना मिलने में कमी नहीं आई है और वे फोन कॉल से प्राप्त सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर टीमें भेजकर कार्रवाई कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इन घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ALSO READ: दिवाली पर दमघोटू हुई दिल्ली की हवा, खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इमारत की 4थी और 5वीं मंजिल स्थित दुकान में आग लग गई। दुकान में प्लास्टिक के खिलौने और पैकेजिंग का सामान जल गया। दुकान में आग लगने की सूचना दोपहर 3 बजे प्राप्त हुई जिसके बाद 12 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अपराह्न 4.25 तक आग पर काबू पा लिया गया।
 
अधिकारी ने कहा कि आग लगने की एक अन्य घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र में सेनेटरी की एक दुकान में हुई। इस संबंध में अपराह्न 2 बजकर 51 मिनट पर फोन कॉल प्राप्त हुई। 6 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया जिसके बाद 1 घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
 
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आग लगने की कई घटनाओं की जानकारी फोन कॉल द्वारा मिल रही हैं और वे इन घटनाओं के बारे में अभी यह नहीं बता सकते कि ये शॉर्ट सर्किट से लगी कि पटाखे के चलते, क्योंकि अभी उनकी प्राथमिकता आग पर नियंत्रण पाने की है।
 
महाराष्ट्र में आग में 5 दुकानें जलीं, कोई हताहत नहीं : महाराष्ट्र के सांगली शहर में बाजार क्षेत्र में आग लगने से कम से कम 5 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि यहां से लगभग 240 किलोमीटर दूर सांगली में रविवार रात करीब 11 बजे मारुति रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में आग लग गई जिसने बेकरी और एक राशन स्टोर समेत आसपास की 4 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
 
उन्होंने बताया कि दुकानों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य सामान आग में पूरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 4 से 5 दमकल भेजे गए और आग बुझाने में लगभग 2 घंटे लग गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।
 
अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग पटाखे के कारण लगी या किसी और वजह से, घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More