दुष्कर्म की घटनाओं में हर चौथी पीड़ित नाबालिग, 94% मामलों में परिचित

Webdunia
शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (20:33 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में देश में हर चौथी दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग थी, जबकि 50 फीसदी से ज्यादा पीड़िताओं की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 94 प्रतिशत मामलों में आरोपी पीड़ितों के परिचित (परिवार के सदस्य, दोस्त, सह जीवनसाथी, कर्मचारी या अन्य) थे।

आंकड़ों में कहा गया है कि 2018 में दुष्कर्म के 33,356 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 33,977 पीड़िताएं थीं और औसतन 89 दुष्कर्म रोजाना। 2017 में दुष्कर्म के 32,559 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2016 के लिए यह आंकड़ा 38,947 था।

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, कुल मिलाकर 72.2 प्रतिशत दुष्कर्म पीड़िताएं 18 साल से ज्यादा उम्र की थीं, जबकि 27.8 प्रतिशत की उम्र 18 साल से कम थी। इनके मुताबिक, 2018 में 51.9 फीसदी दुष्कर्म पीड़िताएं (17,636) 18 से 30 आयु वर्ग की थीं, 18 प्रतिशत (6,108) की उम्र 30 से ज्यादा और 45 वर्ष से कम थी, 2.1 फीसदी (727) की उम्र 45 से ज्यादा और 60 वर्ष से कम थी, जबकि 0.2 प्रतिशत (73) की उम्र 60 साल से ज्यादा थी।

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 14.1 प्रतिशत दुष्कर्म पीड़िताएं (4,779) 16 से 18 आयु वर्ग के बीच की थीं, इसके बाद 10.6 प्रतिशत (3,616) 12 से 16 आयु वर्ग की थीं, 2.2 प्रतिशत (757) की उम्र 6 से 12 साल के बीच थी जबकि 0.8 प्रतिशत (281) की उम्र 6 साल से कम थी।

राज्यों की बात करें तो 2018 में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा (5,433) ऐसे मामले दर्ज हुए, इसके बाद राजस्थान में (4,335), उत्तर प्रदेश (3,946), महाराष्ट्र (2,142), छत्तीसगढ़ (2,091), केरल (1,945), असम (1,648), दिल्ली (1,215), हरियाणा (1,296), झारखंड (1,090) और पश्चिम बंगाल (1,069) हैं।

एनसीआरबी के आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि दुष्कर्म के 100 मामलों में से 94 मामलों में आरोपी पीड़िता के जानकार होते हैं। इनमें कहा गया कि दुष्कर्म के कुल 33,356 मामलों में से 15,972 मामलों में इन्हें अंजाम देने वाला या तो पारिवारिक मित्र या पड़ोसी, कर्मचारी या अन्य जानकार व्यक्ति था, जबकि 12,568 मामलों में इन वारदात को अंजाम देने वाले दोस्त, ऑनलाइन दोस्त या लिव इन पार्टनर या अलग हो चुका पति होता है।

आंकड़ों के मुताबिक, 2780 मामलों में पीड़िता से दुष्कर्म को अंजाम देने वाला उसके ही अपने परिवार का सदस्य था, जबकि सिर्फ 2036 मामलों में ही इन घटनाओं को अंजाम देने वाला अनजान था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख
More