ईओडब्ल्यू द्वारा छिंदवाड़ा व भोपाल में 6 स्थानों पर छापेमारी

Webdunia
गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (20:48 IST)
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई भोपाल की टीमों द्वारा आज सुबह छिंदवाड़ा व भोपाल में 6 स्थानों पर तलाशी के लिए छापे डाले गए। यह छापे छिंदवाड़ा स्थित 'दी इवेंजलिकल लूथरन चर्च इन मप्र' नामक सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा संस्था के कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के भविष्य निधि की राशि के गबन के संबंध में पंजीबद्ध प्रकरण के संबंध में डाले गए हैं।

ईओडब्ल्यू की टीमों द्वारा छिंदवाड़ा स्थित सोसायटी के मुख्यालय व इस सोसायटी के पदाधिकारियों के आवासों पर न्यायालय द्वारा जारी वारंट के तहत तलाशी ली गई। ईओडब्ल्यू द्वारा दी इवेंजलिकल लूथरन चर्च इन मप्र के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सुक्का, सचिव नितिन सहाय, पूर्व कोषाध्यक्ष बसन्त कुमार, कोषाध्यक्ष एसपी दिलराज, निवासी छिंदवाड़ा तथा उपाध्यक्ष अनिल मार्टिन निवासी भोपाल के आवास के अतिरिक्त सोसायटी के छिंदवाड़ा स्थित मुख्य कार्यालय की तलाशी ली गई।

इस सोसायटी के कर्मचारियों द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि उनके वेतन से भविष्य निधि की राशि कई वर्षों से काटी जा रही है परन्तु इसे कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में पिछले 13 वर्षों से जमा नहीं किया गया, न ही संस्था का अंशदान जमा किया गया व इस प्रकार करोड़ों रुपए का गबन किया गया है।

ईओडब्ल्यू द्वारा इस संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के उपरान्त एफआईआर पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की है। ईओडब्ल्यू द्वारा पाया गया है कि दी इवेंजलिकल लूथरन चर्च मप्र के पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2010 से उनके मुख्यालय के अन्तर्गत पदस्थ कर्मचारियों के वेतन से ईपीएफ की राशि काटी जा रही है परन्तु यह राशि ईपीएफ खाते में जमा नहीं की गई। वेतन से काटी गई राशि के अतिरिक्त सोसायटी को संस्था की ओर से अंशदान भी जमा करना होता है जो जमा नहीं किया गया है।

ईपीएफ खातेधारी को जीवन बीमा संबंधी सुविधा प्राप्त होती है जिसके लिए नियमित रूप से ईपीएफ अंशदान जमा करना होता है। सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा ईपीएफ का अंशदान जमा न किए जाने के कारण कोविड-19 महामारी व अन्य कारणों से मृत कर्मचारियों के परिजनों को बीमा राशि भी प्राप्त नहीं हुई है।

सोसायटी के रिटायर्ड कर्मचारियों को नियमानुसार ईपीएफ फंड का भुगतान नहीं किया गया है। सोसायटी के मुख्य कार्यालय की तलाशी पर गबन से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त किए गए हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

पीएम मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

Kerala : पद्मनाभ स्वामी मंदिर में हुई चोरी, हरियाणा से 4 आरोपी हिरासत में

मुजफ्फरनगर में विवादित पोस्‍ट से बवाल, गुस्‍साए लोगों ने किया प्रदर्शन, 700 के खिलाफ FIR दर्ज

अगला लेख
More