West Bengal : शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने अभिषेक बनर्जी से की 9 घंटे पूछताछ

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (23:57 IST)
Teacher recruitment scam case : पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी से 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
 
पूछताछ के बाद यहां ईडी कार्यालय से बाहर निकले बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए मुझसे पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी उनकी पार्टी को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में अपनी भूमिका निभाने से रोकना चाहती है।
 
बनर्जी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुझे उस दिन पेश होने को कहा, जिस दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि ईडी का समन मुझे ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होने से रोकने के लिए था।
 
अधिकारियों ने बताया कि टीएमसी महासचिव से एजेंसी के अधिकारियों ने पूर्वाह्न 11:30 बजे से लेकर रात्रि 8:40 बजे तक पूछताछ की। ईडी के एक अधिकारी ने बताया, बनर्जी को स्कूल भर्ती में अनियमितताओं के संबंध में साक्ष्य प्रदान करने के लिए बुलाया गया था।
 
डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनर्जी को बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के चलते वह इस बैठक में शिरकत नहीं कर पाए।
 
ईडी के एक अधिकारी ने पूछताछ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उनके तीन साथी अधिकारियों ने घोटाले में शामिल कंपनी ‘लीप्स एंड बाउंड्स’ के साथ बनर्जी की भूमिका और संलिप्तता के बारे में उनसे पूछताछ की। जब उनसे पूछा गया कि क्या बनर्जी ने ईडी अधिकारियों के साथ सहयोग किया तो अधिकारी ने ‘हां’ में जवाब दिया।
 
बनर्जी ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष एक पूरक हलफनामा दायर किया था जिसमें दावा किया गया कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पहले के समन को चुनौती देने वाला उनका पुनरीक्षण आवेदन लंबित है तो एजेंसी का नया समन कानूनी रूप से वैध नहीं है।

हलफनामे में कहा गया है कि बनर्जी ने उच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक पुनरीक्षण याचिका में न केवल पूरी जांच को चुनौती दी है, बल्कि एजेंसी द्वारा उन्हें जारी किए गए पिछले समन को भी चुनौती दी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख
More