लालू की बेटी मीसा भारती की मुश्किल बढ़ी, पैसा दिलवाने वाला गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (12:23 IST)
नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आयकर विभाग की 22 ठिकानों पर छापेमारी के बाद मीसा भारती यादव की कंपनी को पैसे दिलाने वाले सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्ज एंड प्रिंटर्स को एसके जैन और वीके जैन के जरिए राजेश अग्रवाल ने ही पैसे दिलवाए थे जिस पैसे से दिल्ली में फार्म हाउस खरीदे गए थे।
 
बताया जा रहा है कि सीए की गिरफ्तारी मीसा भारती को पैसे दिलवाने के मामले में नहीं बल्कि आठ हजार करोड़ के घोटाले के मामले में हुई है। आरोप है कि 62 सेल कंपनियों के जरिए एसके जैन और वीके जैन ने कई लोगों को फायदा पहुंचाया था। एसके जैन और वीके जैन दोनों जेल में हैं।
 
जैन बंधुओं पर आरोप है कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की बंद पड़ी कंपनी मीशैल पैकर्स के 10 रुपए के 1 लाख 20 हजार शेयर 90 रुपए प्रीमियम पर खरीदकर उसे दिल्ली के बिजवासन में एक करोड़ 41 लाख में 3 एकड़ का फार्म हाउस खरीदा था। 2005-2006 में मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स बंद हो गई थी। 
 
ज्ञात हो कि पूर्व में सुशील मोदी ने मीसा भारती पर अपनी एक कंपनी मिशेल पैकर्स के माध्यम से फार्म हाउस खरीदने का आरोप लगाया था। हालांकि, इस कंपनी को बाद में सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन को बेच दिया गया था। दोनों लोग अभी मनी लांडरिंग मामले में जेल में हैं। इतना ही नहीं, लालू प्रसाद के बड़े दामाद शैलेश एक और कंपनी रॉयल तुलिप होटल्स एंड रिसार्ट्स में भी निदेशक हैं। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग बहुत जल्द बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद से पूछताछ कर सकते हैं।
 
जैन बंधुओं पर दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को बिजवासन में फार्म हाउस दिलवाने का आरोप है। आईटी रेड के बाद मिले कागजात के बाद ईडी ने खोखा कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन पर प्रवर्तन निदेशालय (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
 
गौरतलब है कि 18 मई को आयकर विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम में लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। ये छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को लेकर की गई थी। आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के बेटे और लालू की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला, पेट्रोल पंप घोटाला, काम के बदले जमीन कब्जा करना, अरबों की बेनामी संपत्ति बनाने जैसे घोटाले का आरोप लगा है।
 
लालू यादव और उनके परिवार के व्यावसायिक कारोबार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के ठिकानों पर पिछले मंगलवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। सूत्रों का कहना है कि यहां से आईटी को कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले थे। इसके ठीक दो दिन बाद गुरुवार को ईडी ने जैन बंधुओं के खिलाफ दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर लालू परिवार का संकट बढ़ा दिया।
 
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने दिल्ली के भाटी गांव स्थित जैन बंधुओं के एक फार्म हाउस को भी जब्त कर लिया है। कहा जाता है कि यह फार्म हाउस जैन बंधुओं ने पिछले पंद्रह साल में बड़े नेताओं और उनके परिजनों के कालाधन को खोखा कंपनियों के माध्यम से वैध कराने के एवज में मिले कमीशन से खरीदा था। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

अगला लेख
More