Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

AAP मंत्री आनंद पर कसा शिकंजा, ईडी ने कहा- हवाला के जरिए चीन भेजा धन

हमें फॉलो करें Enforcement Directorate
नई दिल्ली , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (00:55 IST)
ED tightens screws on Minister Rajkumar Anand : प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राजकुमार आनंद पर चीन को हवाला के जरिए पैसा भेजने और विभिन्न सामानों के आयात पर 7 करोड़ रुपए के सीमा शुल्क की चोरी का आरोप लगाया है।
 
संघीय जांच एजेंसी ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 57 वर्षीय मंत्री के परिसरों पर छापेमारी की है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे खत्म हुई। एजेंसी ने कहा कि उसने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध करने के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा दायर अभियोजन शिकायत के आधार पर आनंद और उनसे जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओं के खिलाफ जांच शुरू की।
 
ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया, उक्त शिकायत के अनुसार, राजकुमार आनंद ने चीन को हवाला के जरिए भुगतान किया और विभिन्न आयात पर लगभग 7 करोड़ रुपए के सीमा शुल्क की चोरी की। बयान में कहा गया है कि एक स्थानीय अदालत ने 11 अगस्त को अपराध का संज्ञान लिया था।
 
समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री आनंद ने आज कहा कि उनके खिलाफ मामला 2005 का है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। पटेल नगर से विधायक आनंद ने राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में स्थित उनके आवास से सुबह करीब पांच बजे ईडी अधिकारियों के जाने के बाद कहा, छापेमारी करीब 23 घंटे चली और यह ‘आप’ नेताओं को परेशान करने का षड्यंत्र है।
 
आनंद ने कहा कि हमें परेशान किया जा रहा है। आनंद के खिलाफ गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में 13 स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई थी। ईडी ने दावा किया कि उसने छापेमारी के दौरान 74 लाख रुपए नकदी, अपराध में इस्तेमाल हुए विभिन्न दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड के अलावा राज कुमार आनंद के प्रमुख कर्मचारियों के जरिए 2023 में चीन भेजे गए बेहिसाब धन और हवाला भुगतान से संबंधित सबूत जब्त किए।
 
डीआरआई केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तहत काम करने वाला एक जांच संगठन है, जबकि हवाला का मतलब बैंकिंग और गैर बैंकिंग माध्यम से अवैध और धोखाधड़ी के जरिए किया जाने वाला वित्तीय लेनदेन होता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयराम रमेश का आरोप- हार की हताशा में PM मोदी ने चलाया ईडी रूपी अस्त्र