Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिब्बत से लेकर दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक 13 घंटों में भूकंप के 8 से ज्यादा झटके

Advertiesment
हमें फॉलो करें तिब्बत से लेकर दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक 13 घंटों में भूकंप के 8 से ज्यादा झटके

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (09:22 IST)
दिल्ली और एनसीआर में सुबह साढे 5 बजे भूकंप, 4 तीव्रता का भूकंप आया। इंदिरापुरम, गाजियाबाद में समेत कुछ इलाकों में एपिसेंटर दिल्ली रहा। भूकंप के साथ एक तेज आवाज को भी सुना गया। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने सुबह-सुबह ठीक उस समय ये आवाज सुनी जब भूकंप के झटके पहली दफा महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तर भारत में बिहार, मुरादाबाद-सहारनपुर-अलवर-मथुरा-आगरा तक तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। इस बीच पीएम मोदी ने अपील की है कि घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें।

बता दें कि तिब्‍बत में 16 फरवरी यानि रविवार को अलग-अलग समय पर भूकंप के कई झटके महसूस किये गए। रविवार को तिब्‍बत में भूकंप का पहला झटका 3:52 बजे लगा। इसके बाद 8:59 बजे दूसरा, 9:58 पर तीसरा, 11:59 पर चौथा भूकंप का झटका महसूस किया गया। इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 से लेकर 4.5 तक मापी गई. बीते कुछ घंटों में 4 भूकंप के झटके महसूस करने के बाद तिब्‍बत के लोग दहशत में हैं।

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग में 16 फरवरी को सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, ये झटके तेज नहीं थे, भूकंप की तीव्रता 2.8 थी. भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। इस भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धरती हिलने से लोग डर जरूर गए। बंगाल की खाड़ी में बीती रात 11 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इसकी गहराई 35 किलोमीटर नीचे थी। आज सुबह दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: गर्मी की आहट के बीच 13 राज्यों में बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन