Weather update: दिल्ली में बूंदाबांदी, न्यूनतम तापमान बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस हुआ

Webdunia
शनिवार, 2 जनवरी 2021 (16:49 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हिस्सों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई जबकि बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी।सफदरजंग में 'मध्यम' स्तर के कोहरे के चलते दृश्यता घटकर 201 मीटर रह गई।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 'बहुत घना' कोहरा तब होता है, जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है। 'घना' कोहरा तब होता है, जब दृश्यता 51 से 200 मीटर के बीच होती है। मध्यम' कोहरा तब होता है, जब दृश्यता 201 और 500 मीटर के बीच होती है और 'हल्का' तब होता है, जब दृश्यता 501 और 1,000 मीटर के बीच होती है।
 
आईएमडी ने कहा कि हमारे पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत पर शुरू हो गया है। पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। रिज, आयानगर और लोधी रोड में बूंदाबांदी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली में अगले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
 
शुक्रवार को पारा गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो जनवरी में 15 साल में सबसे कम था और 'बहुत घने' कोहरे के चलते दृश्यता 'शून्य' मीटर तक हो गई थी। 8 जनवरी 2006 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अब तक का सबसे कम तापमान जनवरी 1935 में शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आईएमडी ने कहा कि पिछले साल जनवरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
 
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि न्यूनतम तापमान 'तीव्र' पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बढ़ने लगा है, जो 6 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
 
पंजाब व हरियाणा के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश : चंडीगढ़ से मिले समाचार के अनुसार पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी मौसम सर्द बना रहा, हरियाणा के हिसार में तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोनों ही राज्यों के कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई। चंडीगढ़ में 0.6 मिमी, अंबाला में 2 मिमी, करनाल में 2.8 मिमी, सिरसा में 0.6 मिमी, लुधियाना में 0.4 मिमी, पटियाला में 0.4 मिमी और हलवाड़ा में 5 मिमी बरसात हुई।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिसार में तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर में तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

अगला लेख
More