Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में DRDO का ड्रोन हुआ क्रेश, परीक्षण उड़ान पर था Drone

हमें फॉलो करें कर्नाटक में DRDO का ड्रोन हुआ क्रेश, परीक्षण उड़ान पर था Drone
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) , रविवार, 20 अगस्त 2023 (13:02 IST)
DRDO's drone crashed : कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (UAV) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
 
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था।
 
इस घटना पर डीआरडीओ के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पाई है। घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद ड्रोन टूट गया और उसके पुर्जे आसपास बिखर गए। दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी बोले- लद्दाख में घुसी चीनी सेना, भाजपा ने किया पलटवार