नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है कि वे बुलावे पर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कांग्रेस ने कहा कि डॉ. सिंह पाकिस्तान उद्घाटन समारोह में जाते तो यह आमंत्रण भारत सरकार की ओर से आएगा, न कि पाकिस्तान की सरकार की ओर से।
इससे पूर्व पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि 'मैंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया था। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक पत्र लिखा और कहा कि 'मैं आऊंगा, लेकिन मुख्य अतिथि के रूप में नहीं बल्कि एक आम व्यक्ति की तरह। कुरैशी ने कहा कि अगर वे एक आम व्यक्ति के तौर पर भी आते हैं तो भी हम उनका स्वागत करेंगे।
कांग्रेस के प्रणव झा ने कहा कि डॉ. सिंह एक आम तीर्थयात्री की तरह पहले जत्थे में शामिल होंगे, जो करतारपुर गुरुद्वारा अन्य भारतीय अधिकारियों के साथ जाएगा। झा ने कहा कि याद कीजिए कि मनमोहन सिंह 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए।