Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु के बजट से हटा रुपए का प्रतीक चिह्न, तमिल अक्षर को मिली जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें tamilnadu budget

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 मार्च 2025 (15:30 IST)
TamilNadu news in hindi : तमिलनाडु में द्रमुक सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए गुरुवार को जो लोगो जारी किया, उसमें भारतीय रुपए के प्रतीक चिह्न की जगह एक तमिल अक्षर का उपयोग किया गया है। राज्य सरकार के इस कदम को लेकर प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन नीत पार्टी पर हमला बोला है।
 
तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शुक्रवार को राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने वाले हैं। लोगो में तमिल शब्द ‘रुबय’ का प्रथम अक्षर अंकित किया गया है। तमिल भाषा में भारतीय मुद्रा को ‘रुबय’ बोला जाता है। लोगो में यह भी लिखा है कि सबकुछ सबके लिए, जिससे राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक शासन के समावेशी मॉडल के दावे का संकेत मिलता है।
 
हालांकि, राज्य सरकार के इस कदम की प्रदेश भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट एक तमिल द्वारा डिजाइन किये गए रुपये के उस प्रतीक चिह्न को प्रतिस्थापित करता है, जिसे पूरे भारत द्वारा अपनाया गया और हमारी मुद्रा में शामिल किया गया है।
 
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'तिरु उदय कुमार, जिन्होंने रुपये का प्रतीक चिह्ल डिजाइन किया था, द्रमुक के एक पूर्व विधायक के बेटे हैं।' उन्होंने तमिलनाडु के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का ‘लोगो’ भी साझा किया, जिसमें भारतीय रुपये का प्रतीक चिह्न अंकित था।
 
यह घटनाक्रम केंद्र और तमिलनाडु के बीच भाषा के लेकर विवाद के बीच हुआ है, जिसमें तमिलनाडु ने केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है। हालांकि, केंद्र ने इस आरोप से इनकार किया है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना तस्करी मामले में Ed ने अभिनेत्री के घर सहित अन्य जगह की छापेमारी