भाजपा अध्यक्ष घो‍ष का विवादित बयान, बिना डरे पुलिस और TMC कार्यकर्ताओं को जवाब दो

Webdunia
बुधवार, 28 अगस्त 2019 (13:40 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक विवादित बयान दिया है, जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे बिना डरे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस की पिटाई करें, हम देख लेंगे।

दरअसल, घोष ने कहा कि यदि आप पर हमला किया जाता है तो आप तृणमूल के गुंडों और पुलिस से बिलकुल भी मत डरो। आप इनकी पिटाई कर दो। यदि कोई समस्या होगी तो हम मैनेज कर लेंगे। घोष के इस कथित बयान के लिए कोलाघाट पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ट्‍विटर पर घिरे घोष : हालांकि इस बयान के बाद लोगों ने ट्‍विटर पर उन्हें आड़े हाथों लिया। एक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर लिखा कि वे मैनेज कर लेंगे क्योंकि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक हैं। विशाल 19 नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि ऐसे में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में अंतर ही क्या रह जाएगा। ऐसे में लोगों को भाजपा को क्यों वोट देना चाहिए। रिया नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि इन्हें तो जेल में होना चाहिए। जब‍कि इंजीनियर मनोज पटेल ने लिखा कि सारे राष्ट्रवादियों को एक हो जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पश्चिम बंगाल में झड़प आम बात है। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच काफी हिंसक वारदातें हुई थीं। इन घटनाओं में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी। दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे।

बंगाल में इस समय ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार है साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में इस राज्य पर भाजपा की नजर है, जिसने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More