दिग्विजय ने राज्‍यसभा में उठाया नर्मदा संरक्षण का मुद्दा, बोले कानून बनाए सरकार

Webdunia
बुधवार, 25 जुलाई 2018 (17:04 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में नर्मदा नदी की निर्मलता बहाल करने और इसकी पैदल परिक्रमा का मार्ग सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस पवित्र नदी के संरक्षण के लिए समन्वित तरीके से एक कानून लाना चाहिए।


हाल ही में नर्मदा नदी की परिक्रमा पूरी करने वाले दिग्विजय सिंह ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि नर्मदा, मध्यप्रदेश और गुजरात के लोगों के लिए जीवनरेखा है लेकिन इस पवित्र नदी की दुर्दशा बेहद चिंताजनक है, क्योंकि नर्मदा के पूरे कैचमेंट एरिया में जंगल काट दिए गए हैं, नदी पर जगह-जगह बांध बनाए गए हैं और अवैध तरीके से रेत खनन हो रहा है। इसके कारण नर्मदा का बहाव बहुत ही कम हो गया है और जलस्तर भी घट गया है।

उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध में पानी घट गया है और समुद्र का खारा पानी नर्मदा में मिल रहा है। गुजरात के भरुच में रसायनिक उद्योग अवैध तरीके से पाइप लाइन डालकर नर्मदा का पानी ले रहे हैं। इन उद्योगों का खतरनाक अपशिष्ट इसी नदी में जा रहा है।

सिंह ने कहा नर्मदा की निर्मलता बहाल करने के लिए जरूरी है कि इसके कैचमेंट एरिया में जंगल कटाई पर रोक लगे और मशीन से रेत का खनन न किया जाए। नदी की पैदल परिक्रमा का मार्ग सुनिश्चित किया जाए और इसमें आकर मिलने वाले नदी-नालों की सफाई की जाए।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को नर्मदा के संरक्षण के जलिए समन्वित तरीके से एक कानून लाना चाहिए। उन्होंने नर्मदा के उत्तर तट और दक्षिण तट पर जेट्टी बनाने तथा नर्मदा में नौकायन कराने के लिए नावों पर लाइफ जैकेट मुहैया कराने की मांग भी की।
विभिन्न दलों के सदस्यों ने सिंह के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। इससे पहले सभापति एम. वेंकैया नायडू ने दिग्विजय सिंह का नाम पुकारते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने हाल ही में नर्मदा परिक्रमा पूरी की है और वे सदन को अपने अनुभव बताएंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

अगला लेख
More