हरियाणा में विपक्ष का फर्जी विमर्श ध्वस्त हो गया : देवेंद्र फडणवीस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (20:36 IST)
Devendra Fadnavis News : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत ने इस साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा गढ़े गए फर्जी विमर्श को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा लगभग अंतिम चरण में है।
ALSO READ: हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट से खुश नहीं हैं राहुल गांधी, बताया क्या होगा कांग्रेस का एक्शन?
फडणवीस ने नागपुर हवाई अड्डे पर कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी पहले कह रहे थे कि वे एकजुट हैं, लेकिन अब वे एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा लगभग अंतिम चरण में है। महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) है।
ALSO READ: देवेंद्र फडणवीस का जयंत पाटिल पर पलटवार, बोले- शिवाजी महाराज को लुटेरा कहना बर्दाश्त नहीं
महाराष्ट्र की 288 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। भाजपा हरियाणा में शानदार जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। भाजपा ने जहां 48 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं।
 
हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना के कुछ नेताओं द्वारा सहयोगी कांग्रेस पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि यह उनका आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा कल तक हरियाणा चुनाव हारने पर भाजपा पर हमला करने के लिए तैयार बैठी थीं। लेकिन कल उन्हें यह मौका नहीं मिला और वे देश के मूड को समझ गए।
ALSO READ: ...तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, जानिए देवेंद्र फडणवीस ने क्‍यों कहा ऐसा
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल तक जो कह रहे थे कि हम साथ-साथ हैं, वे आज पूछ रहे हैं कि हम तुम्हारे हैं कौन? यह पूछे जाने पर कि हरियाणा चुनाव का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर क्या असर होगा? फडणवीस ने कहा कि हरियाणा के नतीजों ने लोकसभा चुनाव के दौरान (भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा) गढ़े गए फर्जी विमर्श को ध्वस्त कर दिया है और अब लोग भाजपा के साथ खड़े हैं।
ALSO READ: हरियाणा चुनाव नतीजों को अस्वीकार्य बताने वाले कांग्रेसी नेताओं के बयान को लेकर क्या कहा EC ने
सत्तारूढ़ महायुति में सीट बंटवारे पर बातचीत के बारे में फडणवीस ने कहा कि चर्चा लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत पेपर (परीक्षा के प्रश्न पत्र का इशारा करते हुए) हल हो गया है और 20 प्रतिशत जल्द ही हल हो जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे का काफिला जांच चौकी पर रोका, चुनाव प्रचार को गए थे बेटे के साथ

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, Indigo और Air India ने रद्द की उड़ानें

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का कहर, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

अगला लेख
More